दिल्ली सरकार का U-Turn: पुराने वाहनों पर लगे बैन में हो सकता है बदलाव, CAQM को पत्र

दिल्ली सरकार का U-Turn: पुराने वाहनों पर लगे बैन में हो सकता है बदलाव, CAQM को पत्र
नई दिल्ली — दिल्ली में उम्र पूरी कर चुके वाहनों पर लगे प्रतिबंध को लेकर सरकार का रुख अब नरम होता दिखाई दे रहा है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) को पत्र लिखकर मांग की है कि प्रदूषण नियंत्रण के नियम केवल दिल्ली तक सीमित न रहें, बल्कि पूरे एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में समान रूप से लागू किए जाएं।
क्या है मुद्दा?
इससे पहले कैबिनेट मंत्री प्रवेश वर्मा और भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह सवाल उठाया था कि नियमों को सिर्फ दिल्ली में लागू करने से प्रदूषण पर असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि पेट्रोल पंपों पर लगे ANPR (ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रीडर) कैमरे ठीक से काम नहीं कर रहे हैं, जिससे कई वाहन चालकों को अनुचित कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है।
पुराने वाहनों पर रोक में आ सकती है ढील
मनजिंदर सिंह सिरसा ने CAQM को लिखी अपनी चिट्ठी में मांग की है कि जब तक एनसीआर के सभी पेट्रोल पंपों पर भी ANPR कैमरे नहीं लगाए जाते, तब तक पुराने वाहनों पर कार्रवाई रोकी जाए। उनका कहना है कि वाहनों का मूल्यांकन केवल उनकी उम्र नहीं, बल्कि उनके वास्तविक प्रदूषण स्तर के आधार पर होना चाहिए।
दिल्ली सरकार का बदला रुख
दिल्ली सरकार ने स्पष्ट किया है कि वह अब कोर्ट के अलावा CAQM से भी नियमों पर पुनर्विचार की अपील करेगी। सरकार का मानना है कि सिर्फ दिल्ली में सख्त नियमों को लागू करने से समाधान नहीं निकलेगा, जब तक कि यह पूरे एनसीआर में समान रूप से न हो।
दिल्ली सरकार के इस कदम को जनता के फीडबैक का परिणाम माना जा रहा है। अगर सीएक्यूएम इस अनुरोध को मानता है, तो पुराने वाहनों पर लगे प्रतिबंध में ढील मिल सकती है। यह फैसला लाखों वाहन मालिकों के लिए राहत भरी खबर हो सकती है, जो इस नियम से सीधे तौर पर प्रभावित हो रहे हैं।