उर्फी जावेद का Lip Filler अनुभव – एक चेतावनी! 

28TH JULY 2025

lifeofindian

सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद ने हाल ही में अपने लिप फिलर एक्सपीरियंस को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।  

lifeofindian

उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने होठों को आकर्षक बनाने के लिए लिप फिलर कराया था, लेकिन अब वह इस फैसले को लेकर पछता रही हैं।  

lifeofindian

उर्फी ने इंस्टाग्राम लाइव पर खुलकर बताया कि उन्होंने कुछ समय पहले लिप फिलर करवाया था। उनका कहना है कि लिप फिलर के बाद उनके चेहरे की बनावट बदल गई और वो अपने लुक से संतुष्ट नहीं रहीं। उन्होंने यह भी बताया कि अब वह उसे हटवा (dissolve) रही हैं।

lifeofindian

उर्फी का खुलासा – पछतावा और ईमानदारी 

लिप फिलर एक कॉस्मेटिक प्रक्रिया है, जिसमें हाइलूरोनिक एसिड या अन्य तत्वों को इंजेक्ट कर होठों को मोटा और आकर्षक बनाया जाता है। ये प्रक्रिया कुछ समय के लिए असर देती है लेकिन कई बार इसके साइड इफेक्ट्स गंभीर हो सकते हैं।

lifeofindian

लिप फिलर क्या होता है? 

उनके होठों में सूजन और असमानता आ गई। चेहरा अजीब दिखने लगा था और वह कॉन्फिडेंट महसूस नहीं कर रही थीं। इस बदलाव ने उन्हें मानसिक रूप से भी परेशान किया।

lifeofindian

उर्फी को किन समस्याओं का सामना करना पड़ा? 

सूजन और तेज दर्द, होठों की असमान आकृति, नर्व डैमेज (नसों को नुकसान), संक्रमण (इन्फेक्शन) का खतरा, एलर्जी रिएक्शन, लंबे समय तक रहने वाले खराब परिणाम

lifeofindian

लिप फिलर के 6 संभावित नुकसान 

उर्फी ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि वे अपने लुक्स को लेकर सोशल मीडिया या समाज के दबाव में न आएं। उन्होंने कहा – "खुद को जैसा हैं वैसा ही स्वीकार करना सीखिए, सुंदरता सिर्फ बाहरी नहीं होती।"

lifeofindian

उर्फी का संदेश – खुद से प्यार करें 

खूबसूरती की चाह में उठाया गया एक कदम, जब दर्द और पछतावे में बदल गया। उर्फी की कहानी हर युवा के लिए एक सीख है। 

lifeofindian