Shradh Paksha में गाय को रोटी क्यों खिलाई जाती है? 

9th  september 2025

lifeofindian

शास्त्रों में गाय को माता कहा गया है, गौ सेवा करने से पितरों को तृप्ति मिलती है, श्राद्ध में यह कर्म विशेष पुण्यकारी माना जाता है 

lifeofindian

धार्मिक महत्व 

मान्यता है कि गाय को भोजन कराने से, पितरों की आत्मा को शांति मिलती है, यह पितृऋण से मुक्ति का मार्ग माना गया है 

lifeofindian

पितृ तृप्ति से संबंध 

गाय का दूध, गोबर, गौमूत्र सब पवित्र माने जाते हैं, श्राद्ध में रोटी खिलाना दान का प्रतीक है, इससे पुण्यफल कई गुना बढ़ता है 

lifeofindian

कर्म और दान 

गाय पर्यावरण और कृषि के लिए उपयोगी है, उसे खिलाने से परोक्ष रूप से प्रकृति और जीवन को सहयोग, पशु सेवा = इकोसिस्टम की सुरक्षा 

lifeofindian

वैज्ञानिक दृष्टिकोण 

गाय को रोटी खिलाना दया और करुणा का प्रतीक, “सबके लिए अन्न” का संदेश, इंसान और पशु के सहअस्तित्व की परंपरा 

lifeofindian

सामाजिक संदेश 

श्राद्ध पक्ष में गाय को रोटी खिलाना, धार्मिक आस्था + वैज्ञानिक सोच का संगम, यही है पितरों की तृप्ति और जीवन का संतुलन 

lifeofindian