सावन सोमवार: व्रत के 5 सबसे शक्तिशाली नियम

1st August 2025

lifeofindian

सावन का पवित्र महीना भगवान शिव को समर्पित होता है। खासतौर पर सोमवार के दिन व्रत रखने से शिव कृपा प्राप्त होती है। जानिए वो 5 नियम जो व्रत को और भी फलदायी बनाते हैं।

lifeofindian

सावन सोमवार व्रत कर रहा है? तो इन 5 नियमों को ज़रूर अपनाओ और पाओ शिव की कृपा! 

lifeofindian

सावन सोमवार: 5 सबसे शक्तिशाली व्रत नियम, भोलेनाथ की कृपा पाने के लिए अपनाएं ये नियम

lifeofindian

सुबह 4-5 बजे उठें, स्नान करें और साफ वस्त्र पहनें,  ध्यान लगाकर शिव का स्मरण करें

lifeofindian

नियम 1 – ब्रह्म मुहूर्त में उठें 

लहसुन-प्याज, मांस-मदिरा से दूर रहें, फल, दूध, और हल्का भोजन करें, पूरे दिन शिव मंत्रों का जाप करें 

lifeofindian

नियम 2 – व्रत में सात्विकता रखें 

जल से अभिषेक करें, बेलपत्र, धतूरा, भांग अर्पित करें, “ॐ नमः शिवाय” मंत्र का जाप करें

lifeofindian

नियम 3 – शिवलिंग पर जलाभिषेक 

निर्जल, फलाहार या एक समय भोजन, मन में शिव को समर्पित रखें, शिव पुराण या शिव कथा का पाठ करें 

lifeofindian

नियम 4 – उपवास पूरी श्रद्धा से रखें 

दीप जलाकर शिव आरती करें, चंद्र दर्शन के बाद व्रत पूर्ण करें, गरीबों को भोजन या दान दें

lifeofindian

शाम की आरती ज़रूर करें 

सच्चे मन से पूजा करें, नियम का पालन पूरी निष्ठा से करें, शिवलिंग पर सफेद फूल चढ़ाएं, हर सोमवार शिव मंदिर ज़रूर जाएं

lifeofindian