22nd july 2025
lifeofindian
श्रावण मास की शिवरात्रि को क्यों माना जाता है सबसे शुभ, जानिए पूजा की सही विधि और इससे जुड़े धार्मिक लाभ।
lifeofindian
श्रावण की शिवरात्रि — भोलेनाथ की कृपा पाने का अद्भुत अवसर!
lifeofindian
श्रावण मास की शिवरात्रि को महाशिवरात्रि के समान ही पुण्यदायी माना जाता है। यह दिन शिव और शक्ति के मिलन का प्रतीक है।
lifeofindian
सावन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को शिवरात्रि मनाई जाती है। इस दिन रात्रि में शिवलिंग पर जलाभिषेक करना अत्यंत फलदायक होता है।
lifeofindian
– सुबह स्नान कर व्रत का संकल्प लें। – दिनभर उपवास रखें और रात्रि में जागरण करें। – शिवलिंग पर जल, दूध, शहद, गंगाजल, बेलपत्र, धतूरा अर्पित करें। – शिव मंत्र "ॐ नमः शिवाय" का जाप करें।
lifeofindian
मनोकामना पूर्ति विवाह में आ रही बाधाएं दूर मानसिक शांति और आध्यात्मिक उन्नति रोगों से मुक्ति व परिवार में सुख-शांति
lifeofindian
– सात्त्विक भोजन करें या फलाहार रखें। – झूठ, क्रोध, और आलस्य से बचें। – ब्रह्मचर्य का पालन करें। – किसी को अपशब्द या दुख न दें।
lifeofindian
"ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥"
lifeofindian
सावन की शिवरात्रि शिवभक्तों के लिए आस्था, उपासना और आत्मिक ऊर्जा का पर्व है। इसे पूरी श्रद्धा और विधिपूर्वक मनाएं।
lifeofindian
इस सावन शिवरात्रि पर पाएं महादेव की विशेष कृपा!
lifeofindian