सावन में भगवान शिव को क्या चढ़ाएं? जानिए 7 पवित्र चढ़ावे

30TH JULY 2025

lifeofindian

सावन भगवान शिव की आराधना का सबसे पवित्र महीना है। इस मास में शिवलिंग पर कुछ विशेष वस्तुएं चढ़ाने से मनोकामनाएं शीघ्र पूर्ण होती हैं। जानिए वो 7 पवित्र चीज़ें जो सावन में शिवजी को चढ़ाना चाहिए।

lifeofindian

सावन में क्या चढ़ाएं भगवान शिव को?  पवित्र चढ़ावे जो शिव को हैं सबसे प्रिय 

lifeofindian

त्रिपत्र वाला बेल शिवजी को सबसे अधिक प्रिय होता है। 

lifeofindian

बिल्व पत्र (बेलपत्र) 

गंगाजल से शिवलिंग पर अभिषेक करने से सारे पाप कटते हैं।

lifeofindian

गंगाजल 

दूध से चंद्रदोष शांत होता है, दही से परिवार में सुख-शांति आती है। 

lifeofindian

दूध और दही 

मुक्ति और सौम्यता का प्रतीक। विशेषकर स्वास्थ्य लाभ के लिए अर्पण करें।

lifeofindian

शहद और घी 

शिवजी को विष और तांडव प्रिय हैं, इसलिए ये फूल उन्हें चढ़ाए जाते हैं।

lifeofindian

धतूरा और आक के फूल 

शिवतत्त्व का प्रतीक — मोक्ष और वैराग्य का संकेत।

lifeofindian

भस्म (विभूति) 

चंदन से शीतलता मिलती है, सफेद फूल पवित्रता का प्रतीक हैं।

lifeofindian

चंदन और सफेद फूल 

बेलपत्र, गंगाजल, धतूरा और शुद्ध भक्ति — जो सावन में शिवलिंग पर चढ़ाने से आपकी हर मनोकामना होती है पूर्ण। 

lifeofindian