सावन के अंतिम सोमवार को शिव को अर्पित करें ये 7 चीजें 

1st August 2025

lifeofindian

सावन का अंतिम सोमवार अत्यंत पवित्र माना जाता है। इस दिन भगवान शिव को विशेष वस्तुएं अर्पित करने से जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और मनोकामना सिद्धि प्राप्त होती है।

lifeofindian

सावन का अंतिम सोमवार क्या अर्पण करें भगवान शिव को इस शुभ दिन पर? सावन का अंतिम सोमवार बहुत फलदायक होता है। 

lifeofindian

पापों का नाश होता है, मन को शुद्धि मिलती है। 

lifeofindian

काला तिल और जल मिलाकर अभिषेक करें 

परिवार में सुख-शांति और आर्थिक समस्याओं से मुक्ति मिलती है। 

lifeofindian

नारियल चढ़ाएं शिवलिंग पर 

शिवजी को अत्यंत प्रिय, यह फूल आरोग्य और रक्षा प्रदान करता है। 

lifeofindian

सफेद आक के फूल चढ़ाएं 

कंठ और वाणी से जुड़े दोष दूर होते हैं, भक्ति में मधुरता आती है।

lifeofindian

शुद्ध शहद शिवलिंग पर अर्पित करें 

मनोकामना पूरी होती है, पुण्य की प्राप्ति होती है। 

lifeofindian

बेलपत्र पर 'ॐ नमः शिवाय' लिखकर चढ़ाएं 

जीवन के दोष शांत होते हैं और मन में स्थिरता आती है। 

lifeofindian

दूध व गंगाजल से रुद्राभिषेक करें 

अक्षत का अर्थ है अटूट – ये शिव की कृपा को स्थायित्व देते हैं। 

lifeofindian

चावल के दाने (अक्षत) अर्पित करें 

प्रात: स्नान कर स्वच्छ वस्त्र पहनें, शिवलिंग पर एक-एक वस्तु श्रद्धा से अर्पित करें, "ॐ नमः शिवाय" मंत्र का 108 बार जाप करें, आरती करें और प्रसाद बाँटें

lifeofindian