लिवर सिरोसिस: इन 6 संकेतों को बिल्कुल न करें नजरअंदाज!

1st August 2025

lifeofindian

लिवर सिरोसिस एक गंभीर बीमारी है जो धीरे-धीरे लिवर को पूरी तरह नुकसान पहुँचा सकती है। जानिए वो 6 शुरुआती संकेत जो आपको अलर्ट कर सकते हैं।

lifeofindian

इन 6 संकेतों को नजरअंदाज़ करना लिवर सिरोसिस को न्योता देने जैसा है! पीलापन, उल्टी, पेट फूलना और मानसिक भ्रम जैसी समस्याएं लिवर डैमेज की ओर इशारा करती हैं। 

lifeofindian

चेहरे, आंखों या नाखूनों का पीला होना लिवर फेलियर का पहला संकेत हो सकता है। 

lifeofindian

लगातार पीलापन (Jaundice) 

खासकर भूख न लगना, खाना खाने के बाद उल्टी होना – लिवर की कमजोरी का इशारा।

lifeofindian

बार-बार मिचली या उल्टी 

लिवर खराब होने पर पेट फूलने लगता है और भारीपन महसूस होता है। 

lifeofindian

पेट में सूजन या पानी भरना  

लिवर जब ज़हर साफ नहीं कर पाता तो दिमाग पर असर पड़ता है। 

lifeofindian

उलझन या भूलने की समस्या  

लिवर जब clotting factor नहीं बना पाता, तो खून बहना आम हो जाता है। 

lifeofindian

शरीर पर नीले धब्बे या आसानी से खून बहना  

हर वक्त थकान महसूस करना, नींद न आना – यह भी लिवर डैमेज का संकेत है। 

lifeofindian

अत्यधिक थकान और कमजोरी  

इन संकेतों को नज़रअंदाज़ न करें। तुरंत डॉक्टर से सलाह लें और लिवर की जांच कराएं।

lifeofindian