Krishna Janmashtami Bhog: लौकी की बर्फी बनाने की आसान विधि

16th  August 2025

lifeofindian

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी भोग के लिए घर पर बनाइए स्वादिष्ट और हेल्दी लौकी की बर्फी। जानें स्टेप-बाय-स्टेप विधि और ज़रूरी सामग्री।

lifeofindian

 श्रीकृष्ण जन्माष्टमी भोग में क्यों खास है      लौकी की बर्फी? हल्की, स्वादिष्ट और पचने में आसान मिठाई।

lifeofindian

लौकी, दूध, चीनी, घी, इलायची, मेवे। 

lifeofindian

लौकी की बर्फी बनाने के लिए ज़रूरी सामग्री 

लौकी छीलकर कद्दूकस करें और हल्का उबाल लें। 

lifeofindian

लौकी को कैसे करें तैयार? 

दूध में लौकी डालकर गाढ़ा होने तक पकाएं। 

lifeofindian

दूध और लौकी का मेल 

पक जाने पर घी और चीनी डालें, अच्छे से मिलाएं। 

lifeofindian

घी और चीनी मिलाने का समय  

स्वाद और सुगंध के लिए इलायची पाउडर और मेवे डालें। 

lifeofindian

इलायची और मेवों की खुशबू   

ट्रे में घी लगाकर मिश्रण डालें और ठंडा होने दें। 

lifeofindian

लौकी की बर्फी को जमाने की प्रक्रिया   

जन्माष्टमी भोग में श्रीकृष्ण को चढ़ाएं लौकी की बर्फी। 

lifeofindian

त्योहार पर परोसें खास मिठाई