कामिका एकादशी 2025: क्यों है ये व्रत इतना पावन?

20th  july 2025

lifeofindian

कामिका एकादशी का व्रत पापों से मुक्ति, आध्यात्मिक शुद्धि और भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त करने का श्रेष्ठ माध्यम है।  

lifeofindian

कामिका एकादशी: एक व्रत, अनंत पुण्य!   

lifeofindian

श्रावण मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी को 'कामिका एकादशी' कहते हैं। यह व्रत पापों से मुक्ति दिलाने वाला माना गया है। 

lifeofindian

क्या है कामिका एकादशी? 

विष्णु सहस्रनाम का पाठ, तुलसी पूजन और उपवास इस दिन विशेष पुण्यफल देते हैं। इससे मोक्ष प्राप्ति का मार्ग खुलता है। 

lifeofindian

व्रत का महत्व 

पद्म पुराण में बताया गया है कि इस व्रत को करने से यज्ञों के समान फल प्राप्त होता है। 

lifeofindian

शास्त्रों में क्या कहा गया है? 

फल, दूध, साबूदाना, मूंगफली और सेंधा नमक का सेवन करें। अनाज, नमक और मसालों से परहेज करें। 

lifeofindian

क्या खाएं? 

सूर्योदय से पहले स्नान करें विष्णु जी की मूर्ति पर तुलसी, फूल, और पंचामृत अर्पित करें व्रत कथा सुनें और संकल्प लें

lifeofindian

पूजन विधि 

इस दिन रात्रि में जागरण करना अत्यंत शुभ माना गया है। हरि नाम संकीर्तन करें। 

lifeofindian

रात्रि जागरण और भजन 

कामिका एकादशी व्रत से क्रोध, ईर्ष्या और नकारात्मकता जैसे दोषों का अंत होता है। 

lifeofindian

पापों से मुक्ति का उपाय 

4 अगस्त 2025 — श्रावण शुक्ल पक्ष की 'श्रावण पुत्रदा एकादशी'। 

lifeofindian

अगली एकादशी कब है?