8 भारतीय स्ट्रीट फूड्स जो गट हेल्थ को सीक्रेटली सपोर्ट करते हैं!

8th  August 2025

lifeofindian

भारतीय स्ट्रीट फूड सिर्फ स्वाद ही नहीं, सेहत भी देता है। जानिए 8 ऐसे देसी स्ट्रीट फूड्स जो पेट की पाचन क्रिया यानी गट हेल्थ को चुपचाप सुधारते हैं।

lifeofindian

8 भारतीय स्ट्रीट फूड्स, जो गट हेल्थ को सीक्रेटली सुधारते हैं! जानिए सेहतमंद स्ट्रीट फूड्स 

lifeofindian

स्ट्रीट फूड से गट हेल्थ बेहतर हो सकता है? जी हां! जानिए 8 ऐसे देसी फूड्स जो आपके पेट को रखेंगे फिट – वो भी मजेदार स्वाद के साथ! 

lifeofindian

इडली-डोसा में फर्मेंटेड बैटर होता है, जो अच्छे बैक्टीरिया (प्रोबायोटिक) देता है और पाचन को बेहतर करता है। 

lifeofindian

किण्वित डोसा और इडली 

स्ट्रीट पर मिलने वाली ठंडी मसाला छास, गट के लिए अमृत के समान! यह पेट को ठंडक देती है और डाइजेशन सुधारती है। 

lifeofindian

छाछ (मसाला छास) 

अचार और छोले में नेचुरल प्रोबायोटिक्स होते हैं, जो गट माइक्रोबायोम को हेल्दी बनाते हैं। 

lifeofindian

छोले कुलचे (अचार के साथ) 

पानी में जीरा, सौंफ, हींग – ये सब डाइजेस्टिव एजेंट हैं, जो पेट साफ और एक्टिव रखते हैं।

lifeofindian

गोलगप्पे (पानी के कारण) 

स्ट्रीट पर मिलने वाले भुने चने, फाइबर से भरपूर होते हैं, जो गट को क्लीन रखते हैं। 

lifeofindian

भुने चने और मूंगफली 

किण्वित काले गाजर की कांजी, गट फ्रेंडली प्रोबायोटिक ड्रिंक है जो पाचन में क्रांतिकारी असर डालती है।

lifeofindian

कांजी (काले गाजर वाली) 

साबूदाना और नींबू – पाचन को शांत और बेहतर करते हैं। हल्का लेकिन गट हेल्दी स्ट्रीट स्नैक! 

lifeofindian

साबूदाना खिचड़ी (नींबू के साथ) 

अगली बार स्ट्रीट फूड खाएं, तो इन हेल्दी ऑप्शन को चुनें! गट हेल्थ भी सुधरेगी और स्वाद भी मिलेगा 

lifeofindian