हाई बीपी के लिए 6 असरदार घरेलू उपाय 

21st  july 2025

lifeofindian

तेज़ धड़कनों और चक्कर की समस्या?  

lifeofindian

हाई ब्लड प्रेशर को करें कंट्रोल इन देसी उपायों से। 

lifeofindian

जब ब्लड प्रेशर 140/90 mmHg से ऊपर हो जाए, तो यह हाई बीपी कहलाता है। यह हार्ट अटैक का कारण बन सकता है।

lifeofindian

हाई बीपी क्या है? 

रोज़ सुबह खाली पेट 1-2 कच्ची लहसुन की कलियां चबाएं। यह रक्त को पतला करता है और बीपी को कंट्रोल करता है।

lifeofindian

लहसुन का सेवन करें 

सुबह खाली पेट 5-5 पत्तियों का रस मिलाकर पीने से हाई बीपी में लाभ होता है।

lifeofindian

तुलसी और नीम का रस 

दिन भर में 2.5–3 लीटर पानी पिएं, जिससे शरीर में नमक का संतुलन बना रहे।

lifeofindian

पर्याप्त पानी पिएं 

अनुलोम-विलोम, भ्रामरी और शीतली प्राणायाम से तनाव कम होता है और ब्लड प्रेशर सामान्य होता है। 

lifeofindian

प्राणायाम और योग करें 

नमक की मात्रा सीमित करें, प्रोसेस्ड फूड और ज्यादा तले-भुने पदार्थों से बचें।

lifeofindian

नमक और जंक फूड कम करें 

केला, पालक, नारियल पानी आदि में पोटैशियम अधिक होता है, जो बीपी को संतुलित करता है।

lifeofindian

पोटैशियम युक्त आहार लें 

डॉक्टर की सलाह से नियमित बीपी जांच कराएं और दवा नियमित लें।

lifeofindian

नियमित जांच और दवा जरूरी