Hair Care Tips for Good and Healthy Hair 

11th  september 2025

lifeofindian

बालों को हफ्ते में 2-3 बार धोएं। बहुत ज़्यादा वॉश करने से नेचुरल ऑयल खत्म हो जाते हैं। 

lifeofindian

नियमित लेकिन सही वॉश 

प्रोटीन, आयरन, विटामिन और ओमेगा-3 से भरपूर डाइट बालों को जड़ों से मजबूत बनाती है। 

lifeofindian

संतुलित आहार लें 

भरपूर पानी पिएं और समय-समय पर हेयर ऑयल मसाज करें। इससे स्कैल्प हेल्दी रहता है। 

lifeofindian

बालों को हाइड्रेट रखें 

स्ट्रेटनर, कर्लर और हार्श डाई का कम इस्तेमाल करें। इससे बाल डैमेज और रूखे नहीं होंगे। 

lifeofindian

हीट और केमिकल से बचें 

7–8 घंटे की नींद और योग/मेडिटेशन से हेयर फॉल और डैंड्रफ की समस्या कम होती है। 

lifeofindian

अच्छी नींद और तनाव कम करें 

हेल्दी बालों के लिए सही डाइट, नेचुरल केयर और तनाव-मुक्त जीवन ही असली सीक्रेट है। 

lifeofindian