Gut Health खराब हो चुकी है? जानिए इसके 6 संकेत

6th  August 2025

lifeofindian

पेट ठीक से काम नहीं कर रहा? लगातार थकान, पेट फूलना या त्वचा की समस्याएं—ये सभी खराब गट हेल्थ के संकेत हो सकते हैं। जानिए 6 प्रमुख लक्षण जो बताते हैं कि आपकी गट हेल्थ गड़बड़ा गई है।

lifeofindian

आपकी Gut Health बिगड़ चुकी है? थकान, स्किन प्रॉब्लम, कब्ज? जानिए ये 6 लक्षण जो बताते हैं कि अब पेट की देखभाल ज़रूरी है!

lifeofindian

पेट की खराबी सिर्फ पाचन से नहीं, शरीर के कई हिस्सों से जुड़ी होती है।

lifeofindian

Gut Health खराब? ये 6 संकेत जानें  

यदि आप बिना वजह थकान महसूस करते हैं, तो यह गट बैक्टीरिया के असंतुलन का संकेत हो सकता है। 

lifeofindian

बार-बार थकान महसूस होना 

खाना खाने के बाद पेट फूलना, भारीपन या बार-बार गैस बनना गट हेल्थ बिगड़ने का साफ़ संकेत है।

lifeofindian

गैस, ब्लोटिंग और अपच 

अनियमित मल त्याग, बहुत सख्त या बहुत ढीला मल – पाचन तंत्र में गड़बड़ी की निशानी है। 

lifeofindian

कब्ज या बार-बार दस्त 

गट हेल्थ का सीधा असर आपकी त्वचा पर भी पड़ता है – जैसे मुंहासे, एक्ज़िमा या एलर्जी। 

lifeofindian

बार-बार स्किन प्रॉब्लम होना 

गट और दिमाग जुड़े हुए हैं। खराब गट हेल्थ का असर आपके मूड और मेंटल हेल्थ पर भी पड़ता है। 

lifeofindian

मूड स्विंग्स और चिड़चिड़ापन 

यह पाचन तंत्र में टॉक्सिन बनने का संकेत है। सफेद परत गट हेल्थ का लाल झंडा हो सकती है। 

lifeofindian

जीभ पर सफेद परत 

अब क्या करें? फाइबर युक्त भोजन लें, प्रोबायोटिक फूड्स खाएं (जैसे दही, छाछ), प्रोसेस्ड फूड से बचें, पर्याप्त पानी पिएं, नींद पूरी करें 

lifeofindian