मोदक बनाने की रेसिपी – गणेश चतुर्थी स्पेशल 

27th  August 2025

lifeofindian

गणेश चतुर्थी पर बप्पा को मोदक का भोग सबसे प्रिय है। जानिए घर पर मोदक बनाने की आसान और स्वादिष्ट रेसिपी।

lifeofindian

आटा (चावल का) – 1 कप, नारियल कद्दूकस – 1 कप, गुड़ – ¾ कप, इलायची पाउडर – ½ चम्मच, घी – 1 बड़ा चम्मच

lifeofindian

आवश्यक सामग्री

कड़ाही में घी गर्म करें, नारियल डालकर हल्का भूनें, उसमें गुड़ मिलाकर पकाएँ, इलायची पाउडर डालें, भरावन तैयार!

lifeofindian

भरावन तैयार करना

चावल का आटा उबालते पानी में डालें, हल्का गूंधकर मुलायम आटा तैयार करें, ध्यान रहे आटा चिकना होना चाहिए

lifeofindian

आटा गूंधना

आटे की छोटी लोई बनाएं, हाथ से या सांचे में फैलाएं, बीच में भरावन रखे, ऊपर से जोड़कर मोदक का आकार दें

lifeofindian

मोदक का आकार देना

तैयार मोदक को भाप में 10–12 मिनट तक पकाएँ, पकने पर मोदक पारदर्शी और स्वादिष्ट दिखने लगेंगे

lifeofindian

मोदक स्टीम करना

तैयार मोदक बप्पा को भोग लगाएँ, “गणपति बप्पा मोरया” कहकर पूजा करें

lifeofindian

प्रसाद के रूप में अर्पण

घर का बना मोदक – स्वाद और भक्ति का संगम, इस गणेश चतुर्थी अपने हाथों से मोदक बनाकर बप्पा को खुश करें।

lifeofindian