5th september 2025
lifeofindian
हर साल 5 सितंबर को Teachers’ Day मनाया जाता है। यह दिन डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। 2025 में यह दिन शुक्रवार, 5 सितंबर को मनाया जाएगा।
lifeofindian
भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888 को हुआ था। वे एक महान दार्शनिक, शिक्षक और विद्वान थे। उनके योगदान को याद करते हुए 1962 से हर साल Teachers’ Day मनाया जाता है।
lifeofindian
शिक्षक समाज की नींव हैं। वे केवल ज्ञान ही नहीं देते बल्कि चरित्र, अनुशासन और मूल्य भी सिखाते हैं। यह दिन शिक्षकों के प्रति आभार और सम्मान प्रकट करने का अवसर है।
lifeofindian
इस वर्ष की थीम होगी: “शिक्षक – भविष्य का निर्माण” यह थीम शिक्षा के महत्व और शिक्षकों की भूमिका को उजागर करती है।
lifeofindian
स्कूल-कॉलेजों में विशेष कार्यक्रम, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और नाटक, शिक्षकों को गिफ्ट और सम्मान, प्रेरक भाषण और कविताएँ, सोशल मीडिया पर आभार व्यक्त करना
lifeofindian
“गुरु बिन ज्ञान नहीं, ज्ञान बिन सम्मान नहीं।” “A good teacher can inspire hope, ignite imagination, and instill a love of learning.”
lifeofindian