Durga Puja Sweets From Home Kitchens: रेसिपीज़ और रीति-रिवाज़। 

11th  september 2025

lifeofindian

दुर्गा पूजा में घर पर बनी मिठाइयाँ प्रसाद का रूप होती हैं। इन्हें माता दुर्गा को अर्पित करके भक्त परिवार के साथ बाँटते हैं। 

lifeofindian

मिठाइयों का महत्व 

बंगाली घरों में रसगुल्ला और संदेश सबसे खास माने जाते हैं। दूध और छेना से बनी ये मिठाइयाँ माता को अर्पित की जाती हैं। 

lifeofindian

रसगुल्ला और संदेश 

दूध, चावल और गुड़ से बनने वाली पायेश को माँ को भोग लगाया जाता है। यह दीर्घायु और समृद्धि का प्रतीक है। 

lifeofindian

पायेश  

नारियल लड्डू और बर्फी भी पूजा में बनती हैं। नारियल शुद्धता और समर्पण का प्रतीक माना जाता है। 

lifeofindian

नारियल की मिठाई 

सभी मिठाइयाँ शुद्ध घी और ताज़ी सामग्रियों से बनती हैं। इन्हें सबसे पहले माँ दुर्गा को अर्पित करके ही परिवार खाता है। 

lifeofindian

मिठाई बनाने के रीति-रिवाज़ 

Durga Puja की मिठाइयाँ सिर्फ स्वाद ही नहीं, बल्कि श्रद्धा, परंपरा और भक्ति की मिठास भी समेटे रहती हैं।

lifeofindian