बरसात में सर्दी-जुकाम से बचने के 7 घरेलू नुस्खे

13th  August 2025

lifeofindian

मानसून के मौसम में सर्दी-जुकाम का खतरा बढ़ जाता है। आइए जानें 7 आसान और असरदार घरेलू उपाय, जो आपको इस मौसम में स्वस्थ रखेंगे।

lifeofindian

बरसात में भी रहिए तंदरुस्त, सर्दी-जुकाम को कहिए अलविदा, ये 7 घरेलू नुस्खे आपके लिए रामबाण हैं 

lifeofindian

अदरक और शहद का मिश्रण गले की खराश और खांसी में तुरंत राहत देता है। 

lifeofindian

अदरक-शहद का सेवन 

नमक मिले गर्म पानी से दिन में 2 बार गरारे करने से गला साफ और संक्रमण कम होता है। 

lifeofindian

गर्म पानी से गरारे 

तुलसी, अदरक और काली मिर्च से बना काढ़ा इम्युनिटी बढ़ाता है। 

lifeofindian

तुलसी का काढ़ा 

भाप में पुदीना या अजवाइन डालकर लेने से बंद नाक खुलती है। 

lifeofindian

भाप लेना 

हल्दी में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, रात में गरम दूध के साथ लेने से सर्दी जल्दी ठीक होती है। 

lifeofindian

हल्दी वाला दूध 

बारिश में भीगने से इम्युनिटी कमजोर होती है, इसलिए बारिश में ज्यादा देर न रहें। 

lifeofindian

भीगने से बचें 

ठंडा पानी और ठंडी चीज़ों से बचें, गुनगुना पानी पिएं ताकि गला और शरीर स्वस्थ रहे। 

lifeofindian

गुनगुना पानी पिएं