उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर: बादल फटा, होटल बहा, नदियां उफान पर, 9 मजदूर लापता

उत्तराखंड में बारिश से तबाही: 9 मजदूर लापता, नदियां उफान पर, केदारनाथ यात्रा रोकी गई
ऋषिकेश/देहरादून : उत्तराखंड में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने तबाही का मंजर खड़ा कर दिया है। केदारनाथ और बद्रीनाथ जाने वाले मार्गों पर बारिश और भूस्खलन के चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अलकनंदा, मंदाकिनी और यमुना जैसी नदियों में उफान के कारण हालात गंभीर होते जा रहे हैं। कई जगहों पर सड़कें बंद हैं, तो कहीं बादल फटने से निर्माणाधीन ढांचे बह गए हैं।
उत्तरकाशी: बादल फटा, होटल बहा, 8 से 9 मजदूर लापता
उत्तरकाशी के बड़कोट-यमुनोत्री मार्ग पर सिलाई बैंड के पास बादल फटने से भारी तबाही मची है। एक निर्माणाधीन होटल पानी में बह गया है, जिसमें 8 से 9 मजदूरों के लापता होने की खबर है। SDRF, पुलिस और राजस्व विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं।
इसके अलावा, कुथनौर में भी बादल फटने से कृषि भूमि को नुकसान हुआ है। डबरकोट और स्यानचट्टी में रास्ते बंद हो गए हैं, और यमुना का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है।
#WATCH | Uttarkashi, Uttarakhand | 8-9 workers staying at an under-construction hotel site went missing after the construction site was damaged due to a cloud burst in Silai Band on Barkot-Yamunotri Marg. Yamunotri Marg has also been affected: Uttarkashi DM Prashant Arya
Rescue… pic.twitter.com/k6FiyZCdCa
— ANI (@ANI) June 29, 2025
अलकनंदा-मंदाकिनी का रौद्र रूप
रुद्रप्रयाग जिले में अलकनंदा और मंदाकिनी नदियों के संगम पर 15 फीट ऊंची भगवान शिव की मूर्ति पानी में डूब गई है। नारद शिला भी जल में समा चुकी है। घाट पूरी तरह डूब चुके हैं और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी जा रही है।
Raging Saryu river in Bageshwar of Uttarakhand after heavy overnight rainfall in Danpur including Kapkot – Loharkhet – Shama – Saung
Video from Basant Verma Ji pic.twitter.com/qwOvpYzC5b
— Weatherman Shubham (@shubhamtorres09) June 28, 2025
बद्रीनाथ-केदारनाथ मार्ग बंद
बद्रीनाथ हाईवे पर नंदप्रयाग और कामेदा, जबकि केदारनाथ हाईवे पर विजयनगर के पास भारी भूस्खलन के कारण रास्ते अवरुद्ध हैं।
श्रद्धालुओं को सोनप्रयाग में रोक दिया गया है और चारधाम यात्रा अस्थायी रूप से प्रभावित हो गई है। सैकड़ों वाहन राजमार्गों पर फंसे हुए हैं।
कुमाऊं में भी भारी तबाही, सरयू नदी खतरे के करीब
बागेश्वर जिले में सरयू नदी उफान पर है। घाट डूब चुके हैं और लोहा पुल तक पानी पहुंचने की आशंका है। नदी का जलस्तर 868.60 मीटर तक पहुंच गया है, जो डेंजर लेवल 870.70 मीटर के बेहद करीब है। कपकोट से बागेश्वर तक स्थिति गंभीर बनी हुई है।
चमोली में सड़कें बंद, लोग परेशान
चमोली जिले में बारिश के चलते बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के कई हिस्सों में भूस्खलन हुआ है। संपर्क मार्ग बाधित हैं और प्रशासन ने नदी किनारे रहने वालों को अलर्ट कर दिया है।