Site icon

UPSC IFS 2024 Final Result: कनिका अनभ बनीं टॉपर, यहां देखें पूरी मेरिट लिस्ट और मार्कशीट

UPSC IFS 2024 Result Declared: कनिका अनभ बनीं टॉपर, देखें पूरी लिस्ट

UPSC IFS 2024 टॉपर कनिका अनभ | देखें पूरी मेरिट लिस्ट और मार्कशीट

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय वन सेवा (IFS) परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस प्रतिष्ठित परीक्षा में कनिका अनभ ने टॉप किया है। आयोग ने मेरिट लिस्ट, कटऑफ और व्यक्तिगत मार्कशीट्स अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी कर दी हैं।

टॉपर बनीं कनिका अनभ

कनिका अनभ ने अपने शानदार प्रदर्शन से देशभर के प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए ऑल इंडिया रैंक 1 प्राप्त की है। उनकी सफलता उन हजारों अभ्यर्थियों के लिए प्रेरणा है जो सिविल सेवाओं में जाना चाहते हैं।

कनिका अनभ रांची, झारखंड की रहने वाली हैं. उन्होंने रांची के जेवीएम श्यामली स्कूल के पढ़ाई की है। उन्होंने यूपीएससी की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को टिप्स देते हुए कहा कि प्रारंभिक परीक्षा के लिए NCERT की किताबें जरूर पढ़नी चाहिए। साथ ही रीविजन पर अधिक ध्यान देना चाहिए. टाइम मैनेजमेंट का इसमें बहुत बड़ा रोल है।

UPSC IFS 2024 Top 10 List: यूपीएससी आईएफएस 2024 टाॅपर्स लिस्ट

  1. कनिका अनभ
  2. खंडेलवाल आनंद अनिलकुमार
  3. अनुभव सिंह
  4. जैन सिद्धार्थ पारसमल
  5. मंजूनाथ शिवप्पा निदोनी
  6. संस्कार विजय
  7. मयंक पुरोहित
  8. सनीश कुमार सिंह
  9. अंजलि सोंधिया
  10. सत्य प्रकाश

UPSC IFS 2024 Final Result How to Check: ऐसे चेक करें रिजल्ट

UPSC IFS 2024 Final Result Download Link कैंडिडेट इस लिंक पर क्लिक कर भी नतीजे चेक कर सकते हैं।

UPSC IFS 2024: कैसे होता है चयन?

भारतीय वन सेवा परीक्षा तीन चरणों में होती है:

  1. प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) – जो कि सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के साथ आयोजित होती है।

  2. मुख्य परीक्षा (Mains) – इसमें विषय आधारित पेपर होते हैं।

  3. पर्सनालिटी टेस्ट/इंटरव्यू – अंतिम चयन इस राउंड के बाद होता है।

जारी हुई पूरी मेरिट लिस्ट

यूपीएससी ने IFS परीक्षा के तहत चयनित कुल 150 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। सभी अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर PDF मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं। इस लिस्ट में रोल नंबर, नाम, और रैंक का विवरण दिया गया है।

📥 डाउनलोड करें मेरिट लिस्ट और मार्कशीट:
👉 UPSC Official Website

मार्कशीट और कट-ऑफ भी जारी

UPSC ने अभ्यर्थियों की व्यक्तिगत मार्कशीट, कैटेगरी वाइज कट-ऑफ, और वेटिंग लिस्ट भी वेबसाइट पर जारी कर दी है। उम्मीदवार अपने रोल नंबर और जन्मतिथि के माध्यम से लॉगिन कर अपना स्कोर देख सकते हैं।

किसी भी समस्या के लिए संपर्क करें:

उम्मीदवार यदि रिजल्ट से जुड़ी किसी जानकारी या समस्या का सामना कर रहे हैं, तो वे यूपीएससी के हेल्पडेस्क से संपर्क कर सकते हैं:

भविष्य के उम्मीदवारों के लिए सलाह:

संक्षेप में:

जानकारी विवरण
परीक्षा नाम UPSC IFS (Indian Forest Service) 2024
रिजल्ट तारीख 19 मई 2025
टॉपर कनिका अनभ
कुल चयनित उम्मीदवार 150
आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in
Exit mobile version