थरूर बोले- आतंकवाद पर अब चुप नहीं बैठ सकते, मनीष तिवारी ने कहा- पाकिस्तान में 45 सालों से पल रहा है आतंक

0
Title: थरूर बोले- आतंकवाद पर अब चुप नहीं बैठ सकते, मनीष तिवारी ने कहा- पाकिस्तान में 45 सालों से पल रहा है आतंक

Title: थरूर बोले- आतंकवाद पर अब चुप नहीं बैठ सकते, मनीष तिवारी ने कहा- पाकिस्तान में 45 सालों से पल रहा है आतंक

नई दिल्ली: पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर भारत की सख्त नीति को लेकर कांग्रेस नेताओं ने भी अब खुलकर आवाज उठाई है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर ने कहा कि “आतंकवाद पर चुप रहना अब संभव नहीं है। यह मानवता के लिए खतरा है और हमें मिलकर इसका विरोध करना होगा।”

वहीं, कांग्रेस के ही पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद मनीष तिवारी ने पाकिस्तान को सीधा घेरते हुए कहा कि “पाकिस्तान में बीते 45 वर्षों से आतंकवाद पनप रहा है और अब यह पूरी दुनिया के लिए चुनौती बन चुका है। इसे उजागर करना मेरी जिम्मेदारी है।”

शशि थरूर का बयान:

थरूर ने आतंकवाद पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि –

“दुनिया में कहीं भी आतंकवाद हो, भारत चुप नहीं बैठ सकता। आतंक का कोई धर्म नहीं होता, और इसका मुकाबला मिलकर करना होगा। खासतौर पर जब यह हमारे पड़ोस से संचालित हो रहा हो।”

उन्होंने यह भी कहा कि भारत को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर आतंकवाद के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते रहना चाहिए।

मनीष तिवारी का तीखा प्रहार:

मनीष तिवारी ने कहा कि पाकिस्तान एक ऐसा देश है जहां पिछले चार दशकों से आतंकवाद की फैक्ट्री चल रही है।

“मैं जब भी किसी अंतरराष्ट्रीय मंच पर जाता हूं, मैं यह बात साफ करता हूं कि पाकिस्तान सिर्फ अपने देश में नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में आतंक फैला रहा है। हम चुप नहीं रह सकते।”

पृष्ठभूमि:

यह बयान ऐसे समय में आया है जब हाल ही में जम्मू-कश्मीर और पंजाब सीमा पर आतंक से जुड़े कई घटनाक्रम सामने आए हैं। भारत सरकार और खुफिया एजेंसियां लगातार पाकिस्तान की भूमिका को लेकर सतर्क हैं। इसी संदर्भ में कांग्रेस नेताओं की यह मुखरता महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

विपक्ष की भूमिका और संदेश:

इन बयानों से यह स्पष्ट है कि आतंकवाद के मुद्दे पर अब राजनीतिक दलों में भी सामूहिक चेतना उभर रही है। चाहे सरकार हो या विपक्ष – पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ अब कोई चुप नहीं रहना चाहता।

भारत में आतंकवाद एक संवेदनशील और राष्ट्रीय महत्व का विषय है। जब विपक्ष के नेता भी खुलकर पाकिस्तान को आतंकवाद का स्रोत बताते हैं, तो यह अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए एक स्पष्ट संदेश है – कि आतंकवाद के खिलाफ भारत पूरी तरह एकजुट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *