Payal Rohatgi और Sangram Singh के रिश्ते पर उठे सवाल, तलाक की अफवाहों पर मिला जवाब

Payal Rohatgi और Sangram Singh के रिश्ते पर उठे सवाल, तलाक की अफवाहों पर मिला जवाब
एक्ट्रेस पायल रोहतगी और मशहूर पहलवान संग्राम सिंह के रिश्ते को लेकर हाल ही में कई तरह की चर्चाएं सोशल मीडिया पर देखने को मिलीं। इन अटकलों की शुरुआत तब हुई जब पायल ने संग्राम सिंह चैरिटेबल फाउंडेशन के डायरेक्टर पद से अचानक इस्तीफा दे दिया।
इसके बाद सोशल मीडिया पर यह कयास लगाए जाने लगे कि दोनों के बीच अनबन चल रही है और वे शायद जल्द अलग हो सकते हैं। अब संग्राम सिंह ने खुद सामने आकर इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है।
“तलाक की बातें बेबुनियाद हैं” — संग्राम सिंह
एक बयान में संग्राम सिंह ने साफ शब्दों में कहा: “हमारे बीच किसी भी तरह के तलाक की कोई बात नहीं है। हम पिछले 14 वर्षों से एक-दूसरे के साथ हैं और साथ रहेंगे। मैं नकारात्मक बातों पर ध्यान नहीं देता और सकारात्मक कामों में व्यस्त रहता हूं।”
View this post on Instagram
पायल के इस्तीफे से उठे सवाल
पायल रोहतगी ने हाल ही में एक पोस्ट में बताया कि वह अब संग्राम सिंह चैरिटेबल फाउंडेशन की डायरेक्टर नहीं हैं। उन्होंने इस पद से इस्तीफा देने का फैसला खुद लिया है। इसके बाद ही सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं।
“हर इंसान की सोच अलग होती है” — संग्राम सिंह
संग्राम ने आगे कहा: “पायल जी ने जो भी फैसला लिया है, वो उनकी मर्जी है और मैं उसका सम्मान करता हूं। हमारे काम करने के तरीकों में भिन्नता हो सकती है, लेकिन इसका मतलब रिश्ते में दरार नहीं होता।”
उन्होंने यह भी जोड़ा कि पायल को स्वतंत्र रूप से निर्णय लेने की पूरी आज़ादी है और वह कोई दखल नहीं देते।
फैंस ने जताई चिंता, अब मिला स्पष्ट जवाब
पायल के इस्तीफे के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के बीच चिंता का माहौल था। लोग यह जानना चाह रहे थे कि क्या कपल के बीच सच में कोई खटास आ गई है। लेकिन अब संग्राम सिंह के बयान से यह साफ हो गया है कि रिश्ते में कोई दरार नहीं है और तलाक की खबरें केवल अफवाह हैं।