Site icon

परिणीति और राघव बनने वाले हैं माता-पिता, बोले– ‘हमारा नन्हा ब्रह्मांड आने वाला है’

parineeti chopra pregnant

बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता राघव चड्ढा ने आज (25 अगस्त) अपने पहले बच्चे की खुशखबरी सोशल मीडिया पर साझा की। इस मशहूर जोड़े ने एक संयुक्त पोस्ट के ज़रिए इस नए अध्याय की शुरुआत को लेकर अपनी खुशी जाहिर की है।

परिणीति और राघव ने बताया – “जल्द देंगे खुशखबरी”

हाल ही में दोनों ‘द इंडियन कपिल शो’ में नजर आए थे, जहाँ होस्ट कपिल शर्मा ने उनसे परिवार बढ़ाने को लेकर सवाल किया था। उस समय राघव ने मुस्कराते हुए कहा था, “हम जल्द ही आपको खुशखबरी देंगे।” उस बयान के बाद से ही फैंस में चर्चाएं शुरू हो गई थीं। और अब आखिरकार इस प्यारी खबर पर मुहर लग चुकी है।

फिल्म और राजनीतिक जगत से मिल रही हैं शुभकामनाएं

जैसे ही इस जोड़े ने अपने पैरेंट्स बनने की खबर साझा की, सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया। सोनम कपूर, भूमि पेडनेकर, हुमा कुरैशी समेत कई हस्तियों ने दोनों को शुभकामनाएं दी हैं।

सितंबर 2023 में रचाई थी शादी

परिणीति और राघव ने 24 सितंबर 2023 को भव्य शादी रचाई थी। दिल्ली से शुरू हुई इस शादी की रस्में एक दोस्ताना क्रिकेट मैच, सूफी नाइट और अरदास से शुरू हुईं। इसके बाद समारोह उदयपुर में शिफ्ट हुआ, जहाँ हल्दी और मेहंदी की रस्में हुईं और करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में दोनों ने सात फेरे लिए।

पहले भी उड़ चुकी थीं अफवाहें

2024 की शुरुआत में परिणीति की एक कैज़ुअल आउटिंग की तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें वे ढीले-ढाले सफेद कपड़ों में नज़र आईं। तभी से सोशल मीडिया पर उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर कयास लगाए जा रहे थे, हालांकि तब इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई थी।

जानिए कैसे शुरू हुई इनकी लव स्टोरी

परिणीति और राघव की मुलाकात लंदन में आयोजित ICC यंग लीडर्स फोरम के दौरान हुई थी, जहाँ दोनों को उनके क्षेत्रों में योगदान के लिए सम्मानित किया गया था। एक इंटरव्यू में परिणीति ने बताया कि उस दिन सुबह ब्रेकफास्ट के दौरान ही उन्हें एहसास हो गया था कि राघव ही “वो इंसान” हैं, जिनसे वो जिंदगी भर का रिश्ता बनाना चाहेंगी।

हम परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को इस नई यात्रा के लिए ढेरों शुभकामनाएं देते हैं। माता-पिता बनने की इस खूबसूरत शुरुआत के लिए बधाई!

Exit mobile version