पाक जासूसी केस: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का कबूलनामा, ISI से नजदीकियों का खुलासा

0
पाक जासूसी केस: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का कबूलनामा, ISI से नजदीकियों का खुलासा

पाक जासूसी केस: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का कबूलनामा, ISI से नजदीकियों का खुलासा

नई दिल्ली। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से संपर्क के आरोप में गिरफ्तार की गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की पुलिस रिमांड आज खत्म हो रही है। रिमांड के दौरान हुई पूछताछ में कई ऐसे खुलासे सामने आए हैं, जो देश की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता का विषय बन चुके हैं।

सूत्रों के मुताबिक, ज्योति ने खुद कबूला है कि वह पाकिस्तानी अधिकारियों के संपर्क में थी और उनसे नजदीकियां बढ़ाने के बाद देशविरोधी गतिविधियों में लिप्त हो गई थी। पुलिस को ज्योति और एक आईएसआई अधिकारी के बीच हुई वाट्सऐप चैट हाथ लगी है, जिसमें उसने पाकिस्तान में शादी करने की इच्छा भी जताई थी।

चार बैंक खाते, संदिग्ध लेन-देन की जांच जारी

जांच में यह भी सामने आया है कि ज्योति के नाम पर चार अलग-अलग बैंक खाते हैं। इन खातों में हुए संदिग्ध लेन-देन की पुलिस बारीकी से जांच कर रही है।

‘ट्रैवल विद जो’ चैनल की आड़ में शुरू हुआ जासूसी का खेल

ज्योति के अनुसार उसका यूट्यूब चैनल ‘Travel With Jo’ नाम से है और वह वैध पासपोर्ट रखती है। वर्ष 2023 में वह पाकिस्तान घूमने के इरादे से दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन पहुंची थी, जहां उसकी मुलाकात अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश नाम के व्यक्ति से हुई। दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और जल्द ही संबंध गहरे हो गए।

पाकिस्तान में दो यात्राएं, ISI अधिकारियों से मुलाकात

पूछताछ में ज्योति ने बताया कि वह दो बार पाकिस्तान जा चुकी है। वहां दानिश के कहने पर उसने अली हसन नामक व्यक्ति से मुलाकात की, जिसने न सिर्फ उसके रहने और घूमने की व्यवस्था की, बल्कि उसे ISI के अधिकारियों – शाकिर और राणा शहबाज – से भी मिलवाया।

‘जट रंधावा’ के नाम से सेव था ISI अधिकारी का नंबर

सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि ज्योति ने ISI अधिकारी शाकिर का मोबाइल नंबर अपने फोन में ‘जट रंधावा’ के नाम से सेव कर रखा था ताकि किसी को शक न हो। भारत लौटने के बाद भी वह लगातार व्हाट्सऐप, स्नैपचैट और टेलीग्राम के जरिए पाकिस्तान से संपर्क में बनी रही और संवेदनशील जानकारियां साझा करती रही।

देश विरोधी भावना में बदल गया लगाव

पुलिस सूत्रों का कहना है कि पूछताछ में यह भी पता चला है कि ज्योति का पाकिस्तान के प्रति लगाव धीरे-धीरे देश विरोधी भावना में तब्दील हो गया था। वह ऐसी गतिविधियों में उलझ गई, जहां से अब उसका बाहर निकल पाना मुश्किल लगता है।

जांच का दायरा बढ़ा, अन्य संदिग्धों की तलाश

यह मामला सिर्फ एक यूट्यूबर के गिरफ़्तारी तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि यह देश की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़ा करता है। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है और जांच को और तेज़ी से आगे बढ़ाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *