धर्मशाला में खेला जा रहा मैच बीच में रोका, हिमाचल में अलर्ट, शक्तिपीठों और पर्यटन स्थलों पर बढ़ाई सुरक्षा

धर्मशाला में खेला जा रहा मैच रद्द
नई दिल्ली: पाकिस्तान की ओर से भारत के 15 शहरों पर संभावित हमले की साजिश का खुलासा होने के बाद पूरे उत्तर भारत में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इसका सीधा असर खेल आयोजनों पर भी देखा जा रहा है। पंजाब में खेले जा रहे एक क्रिकेट मैच को सुरक्षा कारणों के चलते बीच में ही रोक दिया गया, फ्लड लाइट्स बंद की गईं और दर्शकों को स्टेडियम से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
मैच के दौरान पंजाब की टीम ने 10.1 ओवर में एक विकेट पर 122 रन बना लिए थे, तभी सुरक्षा एजेंसियों की सूचना पर मैच को रोकना पड़ा। कुछ ही देर में स्टेडियम को पूरी तरह खाली करवा लिया गया।
पाकिस्तान की साजिश का असर: हिमाचल प्रदेश में हाई अलर्ट
पाकिस्तान द्वारा पंजाब और जम्मू-कश्मीर के 11 शहरों पर हमले की कोशिश के बाद, इससे सटे राज्य हिमाचल प्रदेश को भी सतर्क कर दिया गया है।
हिमाचल प्रदेश सरकार ने पर्यटक स्थलों, जल विद्युत परियोजनाओं, शक्तिपीठों और सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारियों की लंबी छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं, ताकि किसी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।
मुख्यमंत्री ने खुद संभाली कमान
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने वीरवार को अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फीडबैक लिया और सभी जिलों को अलर्ट पर रहने के आदेश दिए। राज्य की चारों पुलिस रेंज—शिमला, सेंट्रल, साउथ और नॉर्थ—को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
पर्यटन स्थल और शक्तिपीठ पर कड़ी निगरानी
हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल जैसे कुल्लू-मनाली, धर्मशाला-मैक्लोडगंज, चंबा-खजियार और शिमला में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।
वहीं, प्रदेश के प्रमुख शक्तिपीठों—जैसे ज्वालामुखी, नैना देवी, चिंतपूर्णी और ब्रजेश्वरी देवी मंदिर—पर सुरक्षा का विशेष इंतजाम किया गया है। संबंधित उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को 24×7 सतर्क रहने और निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।
भारत के खिलाफ पाकिस्तान की साजिश एक बार फिर सामने आई है, लेकिन देश की सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं। हिमाचल समेत सीमावर्ती राज्यों ने हालात को संभालने के लिए तेजी से कदम उठाए हैं। खेल आयोजन भी इससे अछूते नहीं हैं और जन सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए मैच रोकने जैसे फैसले लिए जा रहे हैं।