भारत ने पाकिस्तान के AWACS विमान को किया तबाह, जानिए क्यों है यह बड़ी कामयाबी

0
भारत ने पाकिस्तान के AWACS विमान को किया तबाह, जानिए क्यों है यह बड़ी कामयाबी

भारत ने पाकिस्तान के AWACS विमान को किया तबाह

नई दिल्ली: ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने न सिर्फ पाकिस्तान के जंगी मंसूबों को ध्वस्त किया, बल्कि उसकी हवाई निगरानी प्रणाली यानी AWACS विमान को भी निशाना बनाकर ‘आंखों से अंधा’ कर दिया है। पाकिस्तान के पंजाब क्षेत्र में भारतीय वायुसेना की जवाबी कार्रवाई में 2 F-16 सहित कुल 4 फाइटर जेट्स और एक एयरबोर्न वॉर्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम (AWACS) विमान नष्ट हो गया। रक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, यह कार्रवाई पाकिस्तान की हवाई युद्ध क्षमता को बड़ी रणनीतिक क्षति पहुंचाने वाली है।

क्या होता है AWACS सिस्टम?

AWACS यानी Airborne Warning and Control System एक ऐसा रडार प्लेटफॉर्म होता है जो हवा में उड़ते हुए 360 डिग्री निगरानी करता है। यह दुश्मन की गतिविधियों पर नजर रखता है और रीयल-टाइम में अपनी सेना को अलर्ट करता है।

  • यह विमान किसी देश की वायुसेना के लिए ‘आंख और कान’ की तरह काम करता है।

  • यह दुश्मन की जेट्स, मिसाइलों और ड्रोन की मूवमेंट को ट्रैक करता है।

  • ऑपरेशन के दौरान तीनों सेनाओं (थल, वायु, नौसेना) के बीच कोऑर्डिनेशन बनाए रखने में यह सिस्टम बेहद कारगर होता है।

क्यों अहम था पाकिस्तान का AWACS?

रक्षा विशेषज्ञ पीके सहगल के अनुसार,

AWACS सिस्टम हवा से हवा में युद्ध करने और अपने आसमान को डिफेंड करने में बेहद अहम भूमिका निभाता है। पाकिस्तान इसी के सहारे भारत के विमानों की मूवमेंट ट्रैक करता है और अपने फाइटर जेट्स को दिशा देता है।

भारत द्वारा पाकिस्तान के इस सिस्टम को निशाना बनाए जाने का मतलब है कि अब पाकिस्तान के पास रीयल-टाइम वॉर कॉर्डिनेशन और अलर्ट क्षमता गंभीर रूप से बाधित हो चुकी है।

पाकिस्तान के पास कितने AWACS विमान थे?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार:

विमान देश प्राप्ति वर्ष स्थिति
Saab-2000 Erieye स्वीडन 2006–2020 4 सक्रिय
ZDK-03 Karakoram Eagle चीन 2008 2024 में रिटायर
अतिरिक्त Erieye स्वीडन हाल ही में 1 सक्रिय

अब पाकिस्तान के पास केवल 5 सक्रिय AWACS विमान थे, जिनमें से एक को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में तबाह कर दिया है। इसका मतलब है पाकिस्तान का 20% निगरानी नेटवर्क अब खत्म हो गया है।

भारत की जवाबी कार्रवाई में और क्या-क्या हुआ?

  • पाकिस्तान द्वारा पठानकोट, जम्मू और उधमपुर जैसे सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया।

  • भारत की तीनों सेनाओं ने मिलकर जवाबी एयरस्ट्राइक में पाकिस्तान के 4 फाइटर जेट को मार गिराया।

  • इसके अलावा, पाकिस्तानी एयरस्पेस में सक्रिय AWACS विमान को भी लक्ष्य बनाकर वायुसेना ने नष्ट कर दिया।

ऑपरेशन सिंदूर भारत की अब तक की सबसे सटीक और रणनीतिक एयरस्ट्राइक्स में से एक साबित हो रहा है। पाकिस्तान के जंगी साजो-सामान में सेंध लगाकर भारत ने साबित कर दिया है कि अब किसी भी आक्रामक हरकत का जवाब सटीक और करारा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *