Janmashtami 2025 Wishes Images: हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की… जन्माष्टमी पर शेयर करें ये मैसेज, कोट्स और फोटोज

जन्माष्टमी का त्योहार पूरे देश में बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। इस साल ये खास पर्व शनिवार, 16 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा। कृष्ण भक्तों में इन दिनों खासा उत्साह है। मंदिरों में झांकियां सज रही हैं, घर-घर में मटकी फोड़ कार्यक्रम हो रहे हैं और भजन-कीर्तन की गूंज से वातावरण भक्तिमय है।
इन सबके बीच, लोग इस पावन पर्व की शुरुआत अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं, संदेश और तस्वीरें भेजकर करते हैं। यहां हम आपके लिए लाए हैं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2025 के खास मैसेज, कोट्स और इमेजेज, जिन्हें आप व्हाट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।
जन्माष्टमी शुभकामना संदेश और कोट्स
मथुरा में जन्म हुआ, वृन्दावन की मिट्टी में खेले नटखट गोपाला,
दुष्टों का संहार किया, फैलाया चारों तरफ उजाला।
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
ब्रज के दुलारे यशोदा मैया की आंखों के तारे,
राधा और गोपियां उन्हें सखा कहकर पुकारे,
ऐसे मनमोहक हैं श्रीकृष्ण हमारे…
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
राधा की भक्ति मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद और गोपियों का रास,
सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन खास!
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
नंद के आनंद भयो जय यशोदा लाल की,
हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की।
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
मक्खन का कटोरा,
फूलों की बहार,
मिश्री की मिठास,
मैया का प्यार और दुलार,
मुबारक हो सबको जन्माष्टमी का त्योहार।
ब्रिज की धरोहर वो नंदलाला गोपाला है,
बंसी की धुन पर सब दुख हरने वाला,
वो मुरली मनोहर आने वाला है।
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
गोकुल का वो बालक चंचल जिससे दुनिया हारी,
राधा संग रास रचाए, वो कृष्ण मुरारी,
जैसे नंद के घर में आए खुशियां
वैसे ही आपके घर में भी गूंजे किलकारी।
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
माखन चोर नंद किशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर
हरे कृष्ण हरे मुरारी, पूजती जिन्हें दुनिया सारी
आओ उनके गुण गाएं, सब मिल के जन्माष्टमी मनाएं।
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
कृष्ण जिनका नाम
गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्ण भगवान को
हम सब का प्रणाम!
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
कृष्ण की भक्ति और प्रेम से दिल को सजाएं,
जन्माष्टमी के पावन अवसर पर प्रभु जीवन को खुशियों से भर जाएं।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
माखन चोर और गोपाल के चरणों में वंदन,
जन्माष्टमी का पावन पर्व आपके जीवन में लाए आनंद।
Happy Krishna Janmashtami
मेरे तो एक ही गिरधर गोपाल, दूसरों ना कोई,
जाके सर मोर मुकुट है, मोर प्रभु सोई
Happy Krishna Janmashtami
गाय का माखन, यशोधा का दुलार,
ब्रह्माण्ड के सितारे कन्हैया का श्रृंगार.
सावन की बारिश और भादों की बहार,
नन्द के लाला को हमारा बार-बार नमस्कार
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
वृन्दावन की खुशबू
राधा कृष्ण का प्यार
कन्हैया का नटखटपन
मां यशोदा की फटकार
मुबारक हो आप सबको
जन्माष्टमी का त्योहार।
कृष्ण की महिमा, कृष्ण का प्यार
कृष्ण में श्रद्धा, कृष्ण से ही संसार
मुबारक हो आप सबको जन्माष्टमी का त्योहार
Happy Krishna Janmashtami
आओ मिलकर सजाए नन्दलाल को,
आओ मिलकर करें उनका गुणगान,
जो सबको राह दिखाते हैं,
और सबकी बिगड़ी बनाते हैं।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
रात अंधियारी, गोकुल में उजियारा,
जन्मा नंदलाल, सबका सहारा,
शोर मचाए ग्वाल-बाल, बंसी की तान पर,
कान्हा आए, तो किस्मत भी झूमे हर द्वार पर।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
कर भरोसा राधे नाम का
धोखा कभी न खायेगा
हर मौके पर कृष्ण तेरे घर सबसे पहले आयेगा..
Happy Krishna Janmashtami
प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो,
दिल की हर इच्छा पूरी होगी,
कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ,
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
लोगों की रक्षा करने, एक उंगली पर पहाड़ उठाया,
उसी कन्हैया की याद दिलाने, जन्माष्टमी का पावन दिन आया।
Happy Krishna Janmashtami