फर्जी खबर से पाकिस्तान की संसद में बवाल, इशाक डार का झूठ पाक मीडिया ने किया उजागर

0
फर्जी खबर से पाक संसद में इशाक डार की बेइज्जती, डॉन ने ही खोल दी पोल!

फर्जी खबर से पाक संसद में इशाक डार की बेइज्जती, डॉन ने ही खोल दी पोल!

इस्लामाबाद : भारत से सैन्य संघर्ष में मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान अब फर्जी प्रोपेगैंडा का सहारा ले रहा है। देश की जनता की नजरों में खुद को विजेता साबित करने के लिए पाकिस्तान सरकार और सेना सोशल मीडिया पर झूठी तस्वीरें और दावे फैला रही हैं। ताजा मामला पाकिस्तानी उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार से जुड़ा है, जिन्होंने संसद में ही एक फर्जी खबर का हवाला देकर भारत के खिलाफ झूठा प्रचार करने की कोशिश की — लेकिन पाकिस्तानी मीडिया ने ही उनकी पोल खोल दी।

संसद में किया झूठा दावा

गुरुवार को पाकिस्तानी सीनेट में विदेश मंत्री इशाक डार ने दावा किया कि ब्रिटिश अखबार डेली टेलीग्राफ ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि “पाकिस्तानी वायुसेना, आकाश में निर्विवाद किंग रही।” डार ने यह दावा एक वायरल तस्वीर का हवाला देकर किया जो कथित तौर पर उस अखबार के लेख की थी।

लेकिन जल्द ही पाकिस्तान के प्रमुख अखबार ‘डॉन’ ने फैक्ट चेक कर डार के दावे को झूठा करार दिया

फर्जी निकली रिपोर्ट, स्पेलिंग और लेआउट में गड़बड़ी

पाकिस्तानी मीडिया की जांच में सामने आया कि डार द्वारा दिखाई गई रिपोर्ट में स्पेलिंग की गंभीर गलतियां थीं और उसका पेज लेआउट भी वास्तविक डेली टेलीग्राफ से मेल नहीं खाता।

यह रिपोर्ट सिर्फ सोशल मीडिया पर वायरल एक AI जनरेटेड इमेज थी, जिसे बिना जांचे संसद में पेश कर दिया गया। कई पाकिस्तानी पत्रकारों और सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इस फर्जीवाड़े की आलोचना की और इसे पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किरकिरी करार दिया।

“AI इमेज को संसद में सच बताकर देश को गुमराह करना शर्मनाक है,” — पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर वायरल प्रतिक्रिया।

भारत की जवाबी कार्रवाई से बौखलाहट

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों और एयर डिफेंस सिस्टम को सफलतापूर्वक तबाह किया था।
इस कार्रवाई में पाकिस्तानी ड्रोन्स और फाइटर जेट्स हवा में ही मार गिराए गए। अंतरराष्ट्रीय रक्षा विशेषज्ञों ने भी भारत की कार्रवाई को सुनियोजित और निर्णायक बताया।

भारत से बातचीत की गुहार, लेकिन शर्तें साफ

बुरी तरह से परास्त होने के बाद पाकिस्तान अब बातचीत की अपील कर रहा है। इशाक डार ने संसद में कहा कि “भारत के साथ समग्र संवाद होना चाहिए, ताकि दोनों देश समस्याओं का हल निकाल सकें।”

हालांकि भारत का रुख स्पष्ट है — “बातचीत सिर्फ आतंकवाद और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) पर होगी।”
प्रधानमंत्री मोदी पहले ही कह चुके हैं कि “आतंकवाद बंद किए बिना पाकिस्तान से कोई चर्चा संभव नहीं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *