Site icon

IPL 2025: LSG के गेंदबाज दिग्वेश राठी सस्पेंड, आक्रामक जश्न के चलते हुआ विवाद

दिग्वेश राठी का जश्न विवाद में, एक मैच से सस्पेंड

दिग्वेश राठी का जश्न विवाद में, एक मैच से सस्पेंड

लखनऊ : लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के तेज गेंदबाज दिग्वेश राठी को IPL आचार संहिता के उल्लंघन के चलते एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उन पर एक मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया है। यह कार्रवाई IPL आर्टिकल 2.5, लेवल 1 उल्लंघन के तहत की गई है।

क्या है पूरा मामला?

यह विवाद सोमवार को लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में हुए LSG vs SRH मैच के दौरान सामने आया। हैदराबाद के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को आउट करने के बाद राठी ने आक्रामक जश्न मनाया और हाथ के इशारे से उन्हें बाहर जाने का इशारा किया।

यह इशारा अभिषेक को नागवार गुज़रा और उन्होंने इसका विरोध किया। हालांकि, अंपायरों और दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने स्थिति को तुरंत संभाल लिया।

मैच के बाद LSG के असिस्टेंट कोच विजय दहिया और बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दोनों खिलाड़ियों से बातचीत की। बाद में अभिषेक और दिग्वेश एक-दूसरे से हाथ मिलाते नजर आए।

राठी का तीसरा उल्लंघन

यह इस सीजन में दिग्वेश राठी का तीसरा लेवल 1 उल्लंघन है। पहली बार IPL खेल रहे इस युवा गेंदबाज का जश्न मनाने का तरीका चर्चा का विषय बना हुआ है।

अब वह 22 मई को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले में LSG के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।

Exit mobile version