Site icon

भारत-पाकिस्तान में ‘सीजफायर’ नहीं, सिर्फ हमले रोकने की अस्थाई सहमति, ऑपरेशन सिंदूर अब भी जारी!

भारत-पाकिस्तान में नहीं हुआ 'सीजफायर', सिर्फ हमले रोकने की सहमति; ऑपरेशन सिंदूर जारी

भारत-पाकिस्तान में नहीं हुआ 'सीजफायर', सिर्फ हमले रोकने की सहमति; ऑपरेशन सिंदूर जारी

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच जारी सैन्य तनाव के बीच बड़ी खबर सामने आई है। दोनों देशों के बीच पूर्ण सीजफायर पर कोई औपचारिक समझौता नहीं हुआ है, बल्कि सूत्रों के मुताबिक केवल “हमले रोकने” को लेकर एक तत्कालिक सहमति बनी है। इस बीच भारतीय सेना का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अब भी जारी है और आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है।

क्या है ‘हमले रोकने’ की सहमति?

सूत्रों के मुताबिक, 10 मई की रात पाकिस्तान की ओर से भारत को एक बैक-चैनल संदेश भेजा गया जिसमें कहा गया कि वह सीमा पर गोलीबारी रोकना चाहता है। भारत ने स्पष्ट किया कि वह तभी हमला रोकेगा जब पाकिस्तान आतंकियों की घुसपैठ और LOC पर सीजफायर उल्लंघन बंद करेगा। इसके बाद दोनों देशों के DGMO के बीच संवाद हुआ, जिसमें “सैन्य कार्रवाई को फिलहाल विराम देने” पर सहमति बनी।

भारतीय सेना की स्थिति स्पष्ट

भारतीय रक्षा मंत्रालय के अनुसार, भारत ने कभी भी सीजफायर की औपचारिक घोषणा नहीं की है। सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया,

“हम केवल टारगेटेड आतंकियों पर कार्यवाही कर रहे हैं। यदि पाकिस्तान LOC पर गोलीबारी या ड्रोन हमले जारी रखता है, तो हमारी कार्रवाई भी जारी रहेगी।”

ऑपरेशन सिंदूर जारी

भारतीय सेना का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अब भी अपने अंतिम चरण में है। सूत्र बताते हैं कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में मौजूद कुछ और आतंकी लॉन्चपैड्स को चिन्हित किया गया है। वहां भारतीय वायुसेना और स्पेशल फोर्सेस की निगरानी अब भी जारी है। रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि भारत अपने सैन्य दबाव को कमजोर नहीं करना चाहता।

पाकिस्तान की प्रतिक्रिया

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने दावा किया कि वह शांति चाहता है, लेकिन भारत की तरफ से की जा रही जवाबी कार्रवाई को “युद्ध जैसी स्थिति” बताया है। हालांकि, पाकिस्तान ने अभी तक अपने देश में सक्रिय आतंकी संगठनों जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।

अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया

संयुक्त राष्ट्र, अमेरिका और फ्रांस जैसे देशों ने भारत-पाक के बीच “संयम बरतने” की अपील की है। अमेरिका ने भारत के रुख को “आत्मरक्षा में लिया गया कदम” बताया है, जबकि चीन ने पहली बार सार्वजनिक रूप से पाकिस्तान से कहा है कि वह अपने आतंकी ढांचे पर नियंत्रण करे।

सीजफायर को लेकर फैली खबरों के बीच सच्चाई यह है कि यह सिर्फ एक टैक्टिकल पॉज (रणनीतिक विराम) है, कोई औपचारिक समझौता नहीं। भारत की आतंकवाद के खिलाफ नीति पहले से ज्यादा आक्रामक है और ऑपरेशन सिंदूर के जरिए उसका मकसद आतंक के नेटवर्क को पूरी तरह खत्म करना है।

Exit mobile version