Happy Friendship Day 2025: अगस्त महीने के पहले रविवार को हर साल मित्रता के इस खास रिश्ते को समर्पित दिन फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाया जाता है। दोस्ती का रिश्ता बेहद खास होता है। यह वह बंधन है जिसमें दोस्त एक-दूसरे के सुख-दुख के साथी बन जाते हैं।
दरअसल, कहा जाता है कि 1935 में अमेरिका में अगस्त महीने के पहले रविवार को एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी। उस खबर से दुखी होकर उसके दोस्त ने आत्महत्या कर ली। उनकी दोस्ती और लगाव को देखकर अगस्त महीने के पहले रविवार को मित्रता दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। तभी से यह दिन दोस्तों के रिश्ते को मजबूत बनाने का प्रतीक बन गया है।
अगर आप भी अपनी दोस्ती को सेलिब्रेट करना चाहते हैं और अपने दोस्तों को खास महसूस कराना चाहते हैं, तो फ्रेंडशिप डे पर इन प्यार भरे संदेशों और शायरी के जरिए उन्हें बताएं कि आपके जीवन में उनकी कितनी अहमियत है।
Friendship Day Wishes 2025
हम वो नहीं जो तुम्हें गम में छोड़ देंगे
हम वो नहीं जो तुमसे नाता तोड़ देंगे,
हम वो दोस्त हैं जो तुम्हारी सांसें बंद होने पर,
अपनी सांसें तुमसे जोड़ देंगे।
फ्रेंडशिप डे मुबारक मेरे यार
यह भी पढ़े: https://lifeofindian.in/web-stories/friendship-day-2025-dosti-ka-jashn/
कोई इतना चाहे तो बताना
कोई इतने नाज तुम्हारे उठाएं तो बताना।
दोस्ती तो हर कोई कर लेगा तुमसे,
कोई हमारी तरह निभाए तो बताना।
फ्रेंडशिप डे मुबारक मेरे यार
जिंदगी गुजर जाए पर दोस्ती कम न हो
याद हमें रखना चाहे पास हम न हों।
कयामत तक चलता रहे ये दोस्ताना हमारा,
दुआ करें कि कभी ये रिश्ता खत्म न हो।
फ्रेंडशिप डे मुबारक मेरे यार
दोस्तों से दोस्ती रखा करो
तबियत मस्त रहेगी।
ये वो हकीम हैं जो अल्फाज से,
दुरुस्त किया करते हैं।
फ्रेंडशिप डे मुबारक मेरे यार
दोस्ती का रिश्ता अनमोल है। इस Friendship Day 2025 पर अपने दोस्तों को इन मैसेज और शायरियों के जरिए खास महसूस कराएं और अपनी दोस्ती को और मजबूत बनाएं।

