दिल्ली-NCR में भारी बारिश से राहत और मुसीबत, कई इलाकों में जलजमाव, Red Alert जारी

दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश ने दिलाया गर्मी से राहत, लेकिन कई इलाकों में जलजमाव
नई दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर में बुधवार (9 जुलाई) की शाम से शुरू हुई तेज बारिश ने मौसम को पूरी तरह बदल दिया। कई दिनों की उमस और चिलचिलाती गर्मी से जूझ रहे लोगों के लिए यह बारिश किसी संजीवनी से कम नहीं रही। बुधवार शाम शुरू हुई बारिश देर रात तक कई हिस्सों में जारी रही, जबकि कुछ क्षेत्रों में गुरुवार सुबह तक रुक-रुक कर बारिश होती रही।
बारिश ने जहां एक ओर गर्मी से राहत दी, वहीं दूसरी ओर दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम की वजह से आमजन को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा। छतरपुर मेट्रो स्टेशन के पास तो हालात इतने बिगड़ गए कि लोग तीन घंटे से अधिक समय तक जाम में फंसे रहे।
भारी बारिश से बिगड़े हालात, एयरपोर्ट और ट्रैफिक पर पड़ा असर
बारिश के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानों की आवाजाही पर भी असर पड़ा है। मौसम की मार से छह फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा। वहीं दिल्ली के नेहरू प्लेस, अरबिंदो मार्ग, लाजपत नगर, अक्षरधाम, आश्रम, आईटीओ और शादीपुर जैसे इलाकों में भारी जलभराव की स्थिति देखने को मिली। इससे स्थानीय यातायात बाधित हो गया और लोगों को लंबा इंतजार झेलना पड़ा।
रेड अलर्ट जारी, IMD की चेतावनी
मौसम विभाग (IMD) ने बुधवार दोपहर को पहले ‘यलो अलर्ट’ जारी किया था, लेकिन शाम को हालात बिगड़ते देख इसे बदलकर ‘रेड अलर्ट’ में तब्दील कर दिया गया। विभाग ने तेज बारिश, गरज और बिजली गिरने की संभावना जताई है। साथ ही लोगों को चेताया है कि वे खुले स्थानों, पेड़ों के नीचे और जलभराव वाले क्षेत्रों से दूर रहें।
अलग-अलग इलाकों में बारिश का स्तर
दिल्ली के नजफगढ़ में 60 मिमी, आया नगर में 50.5 मिमी और प्रगति मैदान में 37 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। हालांकि, सफदरजंग वेधशाला में केवल 1.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई। पीडब्ल्यूडी कंट्रोल रूम को बारिश से संबंधित कुल 29 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमें झिलमिल अंडरपास, लोनी गोल चक्कर और यमुना विहार जैसे क्षेत्र शामिल रहे।
सियासत भी गर्माई, AAP ने साधा निशाना
इस बारिश ने राजनीतिक माहौल भी गरमा दिया। आम आदमी पार्टी के दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने एक वीडियो शेयर करते हुए भाजपा पर तंज कसा। उन्होंने लिखा, “चार इंजन की सरकार, चारों खटारा निकले।” भारद्वाज ने कहा कि पटपड़गंज से लेकर लुटियंस दिल्ली तक जलभराव की भयावह स्थिति है, लेकिन जिम्मेदार सरकार मौन है।
आज भी हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को भी दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और कई इलाकों में बारिश की संभावना बनी हुई है। न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री और अधिकतम 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो सामान्य से थोड़ा कम है।