कांग्रेस के ‘गायब’ पोस्ट पर बीजेपी का पलटवार, कहा – लश्कर-ए-पाकिस्तान कांग्रेस देश को कमजोर कर रही है

0
कांग्रेस के ‘गायब’ पोस्ट पर बीजेपी का पलटवार

कांग्रेस के ‘गायब’ पोस्ट पर बीजेपी का पलटवार

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद देश की राजनीति गरमा गई है। इस बार विवाद की वजह बना है कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर शेयर किया गया एक विवादास्पद पोस्टर। कांग्रेस ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर ऐसा पोस्टर शेयर किया जिसमें प्रधानमंत्री मोदी के सिर और हाथ-पैर गायब दिखाए गए हैं, साथ ही कैप्शन में लिखा है—”जिम्मेदारी के समय GAYAB”।

कांग्रेस के पोस्ट पर बीजेपी का पलटवार

कांग्रेस के इस पोस्टर पर भारतीय जनता पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी ने अपने एक्स हैंडल पर जवाब देते हुए कहा-

“पाकिस्तान और उसके साथी कांग्रेस को जितनी धमकी देनी है, दे दो; नया भारत न झुकेगा, न टूटेगा। आतंक का जवाब बिरयानी से नहीं, गोलियों से दिया जाएगा। यह निर्णायक नेतृत्व का युग है।”

प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौरव भाटिया का तीखा हमला

बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा:

“जो पूरा ध्यान है, पूरी शक्ति है, भारत की प्रधानमंत्री मोदी जी का नेतृत्व, सेना की ताकत, भारतीयों की दुआएं आज एक लक्ष्य से काम कर रहे हैं. कहने के लिए भारतीय राजनीतिक दल भी है, जो हमारे बीच में रहता है, लेकिन उसे अगर लश्कर-ए- पाकिस्तान कांग्रेस कहा जाए तो गलत नहीं होगा।”

उन्होंने आरोप लगाया कि यह पोस्ट कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सहमति से किया गया है और इसका मकसद आतंकवाद के खिलाफ भारत की एकता को तोड़ना है।

“कांग्रेस पाकिस्तान को दे रही है सिग्नल”

गौरव भाटिया ने कहा,

“जहां पूरा देश एकजुट होकर आतंकियों के खिलाफ खड़ा है, वहीं कांग्रेस इस संवेदनशील समय में पाकिस्तान को सिग्नल दे रही है। कांग्रेस का यह रवैया देश को कमजोर करने वाला है और देश इसे माफ नहीं करेगा।”

“देश से गद्दारी कर रहे हैं कुछ लोग”

भाटिया ने आगे कहा,

“जब पाकिस्तान हाई कमीशन के बाहर भारतीय मूल के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं, तब कांग्रेस ऐसा पोस्ट करती है जो आतंकियों का मनोबल बढ़ाता है। पाकिस्तान के एक अधिकारी ने हाल ही में ‘सर तन से जुदा’ जैसी धमकी दी, और उसी समय कांग्रेस ऐसा बयान देती है। ये देश से गद्दारी है।”

देश जब आतंक के खिलाफ निर्णायक मोर्चे पर है, तब विपक्ष द्वारा ऐसे विवादास्पद पोस्ट और बयानों ने सियासत को गर्मा दिया है। एक ओर सरकार सख्त कार्रवाई का संकेत दे रही है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस सवाल उठा रही है। आने वाले दिनों में यह मुद्दा और तूल पकड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *