‘सन ऑफ सरदार 2’ के प्रमोशन में मस्ती का माहौल, वायरल हुआ अजय देवगन का फनी वीडियो

0
प्रमोशन के नाम पर हो गई कॉमेडी क्लास! संजय मिश्रा और रवि किशन की एंट्री भारी पड़ी!

प्रमोशन के नाम पर हो गई कॉमेडी क्लास! संजय मिश्रा और रवि किशन की एंट्री भारी पड़ी!

मुंबई  : साल 2025 अजय देवगन के लिए काफी धमाकेदार साबित हो रहा है। ‘शैतान’, ‘आजाद’, ‘मां’ जैसी फिल्मों की सफलता के बाद अब वह अपने अगली फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ के साथ फिर बड़े पर्दे पर लौटने को तैयार हैं। साल 2012 में आई ‘सन ऑफ सरदार’ ने भले ही बिना सिर-पैर की कॉमेडी कही गई हो, लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था और दर्शकों को खूब हँसाया था।

अब एक बार फिर उसी मस्ती के साथ लौट रही है इसकी अगली कड़ी — ‘सन ऑफ सरदार 2’, जो 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। फिल्म की रिलीज से पहले अजय देवगन और पूरी कास्ट जोरों-शोरों से प्रमोशन में जुटी है। हाल ही में हुए एक प्रमोशनल इवेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसने सबको हंसी से लोटपोट कर दिया।

जब प्रमोशन में रवि किशन और संजय मिश्रा ने चुरा ली लाइमलाइट!

प्रमोशनल इवेंट के दौरान अजय देवगन और एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर अपनी वैनेटी वैन से बाहर निकलकर मीडिया के लिए पोज़ देने आए। दोनों ने ब्लैक आउटफिट्स में शाही अंदाज़ में एंट्री की — अजय ने पहनी थी ब्लैक शर्ट-पैंट और मृणाल ने गॉर्जियस ब्लैक प्रिंसेस गाउन।

लेकिन जैसे ही ये दोनों बाहर निकलते हैं, उसी समय उनके आगे-आगे चल रहे होते हैं दो मस्त मौला कलाकार — संजय मिश्रा और रवि किशन। दोनों किसी मजेदार बातचीत में इतने तल्लीन थे कि उन्हें ध्यान ही नहीं रहता कि पीछे स्टार जोड़ी मीडिया के सामने आ रही है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि रवि किशन, संजय मिश्रा को एक्शन के साथ कुछ समझा रहे होते हैं। तभी पीछे से अजय देवगन उन्हें हल्के फनी अंदाज़ में आवाज़ लगाते हैं। जैसे ही दोनों पीछे मुड़कर देखते हैं, उन्हें गलती का एहसास होता है और वे अलग-अलग दिशा में हटने लगते हैं।

पर यहीं होता है असली फन! रवि किशन, संजय मिश्रा को पकड़कर अपने साथ खड़ा कर लेते हैं। यह देख मृणाल ठाकुर और अजय देवगन अपनी हंसी नहीं रोक पाते।

वीडियो वायरल, फैंस बोले- “इनकी तो जोड़ी ही सुपरहिट है”

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो चुका है। लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “इनके बीच तो कोई गॉसिप चल रही थी।” वहीं दूसरे ने कहा, “रवि किशन और संजय मिश्रा ही रियल एंटरटेनमेंट हैं।”

सोशल मीडिया पर फैन्स इस जोड़ी की केमिस्ट्री को “हंसाने वाली जादू” कह रहे हैं और कई लोग फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ को लेकर पहले से ही एक्साइटेड हैं।

फिल्म से क्या है उम्मीदें?

अजय देवगन के फैंस को उम्मीद है कि यह फिल्म भी पहली कड़ी की तरह मस्ती और कॉमेडी से भरपूर होगी। मृणाल ठाकुर की एंट्री फिल्म को फ्रेश फील दे रही है, और साथ ही रवि किशन-संजय मिश्रा जैसे कलाकारों का होना फिल्म को और मजेदार बनाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *