Expert Reveal: आंखों की सेहत के लिए 5 सबसे खराब फूड्स 

10th  August 2025

lifeofindian

जानिए एक्सपर्ट्स के अनुसार वो 5 फूड्स जो आपकी आंखों की सेहत को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं।

lifeofindian

आंखें आपकी दुनिया की खिड़की हैं — इन्हें गलत खानपान से बचाइए। एक्सपर्ट बताते हैं, ये 5 फूड आपकी आंखों के लिए सबसे नुकसानदायक हैं। 

lifeofindian

अच्छी दृष्टि के लिए सही खानपान ज़रूरी है। गलत फूड आंखों को नुकसान पहुंचा सकता है। 

lifeofindian

आंखों की सेहत क्यों ज़रूरी है? 

केक, डोनट्स, मिठाई — ये ब्लड शुगर बढ़ाकर रेटिना को नुकसान पहुंचा सकते हैं और मोतियाबिंद का खतरा बढ़ाते हैं। 

lifeofindian

हाई-शुगर फूड्स 

तली हुई चीज़ें ट्रांस फैट से भरपूर होती हैं, जो आंखों में ब्लड सर्कुलेशन कम कर सकती हैं। 

lifeofindian

डीप-फ्राइड फूड्स 

सोडा, कोल्ड ड्रिंक, पैकेज्ड जूस — ये डायबिटिक रेटिनोपैथी और ड्राई आई की समस्या बढ़ाते हैं।

lifeofindian

शुगर-ड्रिंक्स 

बेकन, सॉसेज — इनमें सोडियम और प्रिज़र्वेटिव ज़्यादा होते हैं, जिससे आंखों में सूजन और ब्लड प्रेशर बढ़ता है। 

lifeofindian

प्रोसेस्ड मीट 

चिप्स, नमकीन — ज्यादा नमक से आंखों में फ्लूइड रिटेंशन और पफीनेस आ सकती है। 

lifeofindian

हाई-सॉल्ट स्नैक्स 

हरी पत्तेदार सब्जियां, गाजर, बादाम, मछली, और विटामिन A से भरपूर फूड। 

lifeofindian

आंखों की सुरक्षा के लिए क्या खाएं?