5 फूड्स जो आपके किडनी को करते हैं साफ़ और डिटॉक्स

8th  August 2025

lifeofindian

क्या आप जानते हैं कि कुछ प्राकृतिक चीज़ें आपकी किडनी को साफ़ और डिटॉक्स करने में मदद कर सकती हैं? जानिए ऐसे 5 हेल्दी फूड्स जो आपकी किडनी को रखें हेल्दी और एक्टिव!

lifeofindian

आपकी किडनी को चाहिए प्यार और सफाई! जानिए 5 ऐसे फूड्स जो किडनी को नैचुरली डिटॉक्स करते हैं और रखते हैं बीमारियों से दूर। 

lifeofindian

धनिया पत्तियां किडनी से टॉक्सिन्स निकालने में मदद करती हैं। इसे पानी में उबालकर पिएं।

lifeofindian

धनिया (Coriander Leaves) 

तरबूज में पानी की मात्रा ज़्यादा होती है और यह नेचुरल ड्यूरेटिक है। किडनी को हाइड्रेट रखता है और टॉक्सिन्स बाहर निकालता है।

lifeofindian

तरबूज (Watermelon) 

नींबू का साइट्रिक एसिड पथरी बनने से रोकता है और किडनी को क्लीन करता है। सुबह-सुबह गुनगुने पानी में लें।

lifeofindian

नींबू पानी (Lemon Water) 

खीरा शरीर को ठंडक देता है और मूत्र मार्ग को साफ़ करता है। किडनी की सफाई में सहायक।

lifeofindian

खीरा (Cucumber) 

अंगूर में एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं जो किडनी की सूजन को कम करते हैं। डेली डाइट में शामिल करें।

lifeofindian

अंगूर (Grapes) 

अब अपनी किडनी को दीजिए नेचुरल सफाई! इन फूड्स को अपनाएं और हेल्दी जीवन जिएं। 

lifeofindian