Teej के झूले और लोकगीतों की परंपरा

26th  july 2025

lifeofindian

हरियाली तीज पर झूले और लोकगीतों की परंपरा गांवों की आत्मा से जुड़ी हुई है। ये नारी शक्ति, प्रेम और प्रकृति से जुड़ाव का प्रतीक हैं। 

lifeofindian

झूला झूले रे तीजनियाँ… सावन में गूंजते हैं लोकगीतों के सुर! 

lifeofindian

हरियाली तीज पर आम, नीम या पीपल के पेड़ पर झूले लगाए जाते हैं, महिलाएं पारंपरिक परिधान पहनकर झूले पर झूलती हैं, झूला: स्त्री की स्वतंत्रता, उल्लास और सृजनशीलता का प्रतीक

lifeofindian

झूले – तीज की पहचान 

झूले पर झूलना सावन की सुंदरता से जुड़ने का माध्यम, बचपन, प्रेम और पारंपरिक जीवन का आनंद, ग्रामीण भारत में आज भी यह परंपरा जीवंत

lifeofindian

झूले का सांस्कृतिक महत्व 

महिलाएं झूला झूलते समय पारंपरिक लोकगीत गाती हैं, गीतों में प्रेम, विरह, भक्ति और मौसम की बात होती है, प्रमुख गीत: “झूला झूले रे तीजनियाँ, सावन आयो रे…”

lifeofindian

लोकगीतों की मिठास 

पार्वती के शिव से मिलन की कथाएं, मायके जाने की इच्छा, सखियों के संग समय बिताने की खुशी, गीतों में सामाजिक-सांस्कृतिक बंधनों की झलक

lifeofindian

लोकगीतों में भावनाओं की अभिव्यक्ति 

महिलाएं झुंड में बैठकर एक साथ गाती हैं, ढोलक, मंजीरा, और हाथ की तालों से सजता है संगीत, यह एक सामाजिक जुड़ाव और मानसिक शांति का जरिया

lifeofindian

समूह में गायन का आनंद 

आधुनिक जीवनशैली में भी इन परंपराओं को संजोएं, झूले और लोकगीतों से जुड़ें – यह आपकी संस्कृति है, बच्चों को भी इन परंपराओं से परिचित कराएं

lifeofindian

आज की पीढ़ी के लिए संदेश 

Teej के झूले और लोकगीत – सिर्फ परंपरा नहीं, बल्कि भावनाओं, जुड़ाव और नारी चेतना का उत्सव हैं। क्या आपने कभी झूला झूला है तीज पर? कौन सा लोकगीत पसंद है आपको?

lifeofindian