लिप फिलर के 6 नुकसान और उर्फी जावेद से जुड़ी चर्चा 

23rd  july 2025

lifeofindian

लिप फिलर आजकल फैशन ट्रेंड है, लेकिन इसके नुकसान भी खतरनाक हो सकते हैं।  

lifeofindian

हाल ही में Urfi Javed भी इसी वजह से चर्चा में रहीं। 

lifeofindian

सुंदरता के पीछे कहीं सेहत को नुकसान तो नहीं? 

lifeofindian

इंजेक्शन के बाद लिप्स में 2–3 दिन सूजन बनी रह सकती है कई मामलों में यह लंबे समय तक रहती है

lifeofindian

लिप सूजन और दर्द 

हाइल्यूरोनिक एसिड पर एलर्जी खुजली,      जलन या रैश हो सकते हैं

lifeofindian

एलर्जी और रिएक्शन 

एक साइड बड़ी और दूसरी छोटी दिख सकती है चेहरे का नेचुरल एक्सप्रेशन बिगड़ सकता है

lifeofindian

लिप्स का असंतुलित आकार 

गलत इंजेक्शन तकनीक से नसों को नुकसान लिप्स के पास ब्लैक स्पॉट्स

lifeofindian

ब्लड क्लॉट या ब्रूज़िंग 

शरीर फिलर को पहचान नहीं पाता छोटे-छोटे हार्ड लंप्स बन सकते हैं

lifeofindian

ग्रैनुलोमा और गांठें बनना 

प्रभाव 6–12 महीने में खत्म बार-बार कराने से खर्च और रिस्क बढ़ता है

lifeofindian

बार-बार टचअप की ज़रूरत 

हाल ही में Urfi Javed ने सोशल मीडिया पर अपने लिप फिलर को लेकर बयान दिया — “एक समय था जब मेरे लिप्स बहुत खराब हो गए थे। मैंने गलत जगह से लिप फिलर करवा लिया था। उसके बाद मुझे काफी परेशानी हुई।” 

lifeofindian

इससे एक बार फिर कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट्स की सेफ्टी पर बहस छिड़ गई है। 

lifeofindian