सावन में स्किन केयर के 5 असरदार टिप्स 

22nd  july 2025

lifeofindian

बारिश का मौसम त्वचा को बना सकता है चिपचिपा और बेजान। जानिए सावन में ग्लोइंग स्किन के 5 घरेलू उपाय। 

lifeofindian

सावन में नमी नहीं, निखार चाहिए! 

lifeofindian

सावन की उमस से स्किन ऑयली, पिम्पल-प्रोन और डल हो जाती है। सही स्किन केयर रूटीन अपनाना ज़रूरी है। 

lifeofindian

मानसून और स्किन — क्या है कनेक्शन? 

1 चम्मच हल्दी + 1 चम्मच चंदन + गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बनाएं। हफ्ते में 2 बार लगाएं। 

lifeofindian

हल्दी और चंदन का फेसपैक 

गुलाबजल या खीरे का रस एक नेचुरल टोनर है। 

lifeofindian

टोनिंग न भूलें

नीम और तुलसी की पत्तियों को पीसकर पेस्ट बनाएं और हफ्ते में 1 बार चेहरे पर लगाएं। 

lifeofindian

नीम और तुलसी का असर

हल्का जेल बेस्ड मॉइश्चराइज़र ही लगाएं (एलोवेरा बेस्ट)। 

lifeofindian

ज्यादा मॉइश्चराइज़र से बचें 

तरबूज, खीरा, नींबू पानी जैसे हाई-वॉटर कंटेंट फूड्स लें। 

lifeofindian

भरपूर पानी और फल 

सावन में स्किन की देखभाल करने से न सिर्फ़ पिंपल्स और फंगल इंफेक्शन से बचा जा सकता है, बल्कि आपकी त्वचा प्राकृतिक रूप से चमकने लगती है। 

lifeofindian

सावन में बरसात के साथ बरसेगा आपका ग्लो भी! 

lifeofindian