बरसात में बालों का झड़ना कैसे रोकें?  

21st  july 2025

lifeofindian

बारिश में बालों की देखभाल ज़रूरी है।  

lifeofindian

जानिए 6 आसान उपाय जो बालों को गिरने से रोकें। 

lifeofindian

बारिश में बालों को टूटने से बचाने के आसान घरेलू उपाय। 

lifeofindian

मानसून में नमी और गंदगी स्कैल्प पर डैंड्रफ, फंगल इन्फेक्शन और हेयरफॉल का कारण बनती है। 

lifeofindian

समस्या क्यों होती है? 

केमिकल युक्त शैम्पू छोड़ें। हफ्ते में 2-3 बार माइल्ड हर्बल शैम्पू से बाल धोएं।

lifeofindian

हल्का और नेचुरल शैम्पू चुनें 

भीगे बाल कमजोर होते हैं। बाहर से लौटकर बाल सुखाना न भूलें। 

lifeofindian

बालों को हमेशा सूखा रखें 

गरम नारियल तेल में नीम या करी पत्ते डालकर मसाज करें — फंगल संक्रमण से बचाव होता है। 

lifeofindian

नारियल तेल से मसाज करें 

नीम का पेस्ट + दही = नेचुरल एंटीफंगल हेयर पैक। बालों की जड़ों को मजबूत करता है। 

lifeofindian

नीम और दही का मास्क 

प्रोटीन, आयरन और बायोटिन युक्त डाइट बालों को मजबूत बनाती है। 

lifeofindian

संतुलित आहार लें 

शेयर करें ये हेल्दी टिप्स। 

lifeofindian

इस मानसून बालों को झड़ने से बचाएं, घर पर ही!