21st july 2025
lifeofindian
नमी, पसीना और फंगल इन्फेक्शन से बचाने के लिए अपनाएं ये आसान स्किनकेयर टिप्स।
lifeofindian
बरसात में नहीं छुपे आपकी त्वचा की चमक!
lifeofindian
बारिश में ह्यूमिडिटी और गंदगी से स्किन ऑयली, चिपचिपी और संक्रमित हो सकती है।
lifeofindian
माइल्ड फेसवॉश से दिन में दो बार चेहरा साफ करें — ऑयल और डस्ट हटाने के लिए।
lifeofindian
नेचुरल टोनर जैसे गुलाबजल स्किन को फ्रेश और बैक्टीरिया-फ्री बनाए रखते हैं।
lifeofindian
नमी के मौसम में हैवी क्रीम से बचें — ऐलोवेरा या खीरे वाला जेल बेहतर रहेगा।
lifeofindian
बारिश हो या धूप, UVA/UVB किरणें स्किन को नुकसान पहुंचा सकती हैं — SPF 30+ यूज़ करें।
lifeofindian
डेड स्किन हटाने और पोर्स क्लीन करने के लिए हल्के स्क्रब का इस्तेमाल करें।
lifeofindian
नीम, बेसन, मुल्तानी मिट्टी और हल्दी से बने फेसपैक स्किन को ग्लोइंग और इन्फेक्शन-फ्री रखते हैं।
lifeofindian
स्वस्थ स्किन से कॉन्फिडेंस बढ़ता है — साफ-सुथरे टॉवल, तकिया और हेल्दी डाइट भी जरूरी।
lifeofindian