भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग की कथा और महत्व
15th july 2025
lifeofindian
महाराष्ट्र के सह्याद्रि पर्वत में स्थित यह पवित्र शिवधाम, राक्षस भीम का अंत करके भगवान शिव द्वारा स्वयं प्रकट होने की गाथा से जुड़ा है।
lifeofindian
जानिए इसका पौराणिक और आध्यात्मिक महत्व।
lifeofindian
जहां शिव ने किया अधर्म का अंत — वही है पुण्यभूमि भीमाशंकर हर शिवभक्त को जीवन में एक बार यहां जरूर जाना चाहिए।
lifeofindian
भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग: अधर्म पर धर्म की विजय (स्थान: पुणे, महाराष्ट्र)
lifeofindian
–
राक्षस भीम ने ब्रह्मा से वरदान लेकर आतंक फैलाया
–
ऋषि-मुनियों की तपस्या बाधित होने लगी
–
भगवान शिव से की गई प्रार्थना
lifeofindian
पौराणिक कथा की शुरुआत
–
शिव ने स्वयं प्रकट होकर भीम का वध किया
–
युद्ध से उत्पन्न ऊर्जा से बना भीमा नदी का उद्गम
–
उसी स्थान पर हुआ शिवलिंग का प्राकट्य
lifeofindian
शिव का रौद्र रूप
–
सह्याद्रि की पहाड़ियों में स्थित
–
मानसून में चारों ओर हरियाली और झरनों का अद्भुत दृश्य
–
मंदिर में नक्काशीदार शिल्प और शांत वातावरण
lifeofindian
मंदिर की वास्तु और प्रकृति
–
पंच महाभूतों में 'जल' तत्व का प्रतिनिधि
–
हृदय संबंधी बीमारियों के निवारण हेतु प्रसिद्ध
–
सावन और महाशिवरात्रि में विशेष पूजा
lifeofindian
आध्यात्मिक महत्व
भीमाशंकर — सिर्फ दर्शन नहीं, आत्मा की शुद्धि का स्थान। एक बार दर्शन करें और शिवभक्ति में खो जाएं।
lifeofindian
शेयर करें इस कथा को अपने प्रियजनों के साथ
lifeofindian