सावन व्रत में लौकी का हलवा कैसे बनाएं?

14th  july 2025

lifeofindian

सावन सोमवार या किसी भी व्रत के लिए लौकी का हलवा एक स्वादिष्ट, हेल्दी और सात्त्विक विकल्प है।  

lifeofindian

जानिए इसे बनाने का आसान तरीका। 

lifeofindian

व्रत में मीठे का मन हो तो ट्राय करें लौकी का हलवा – सेहत भी, स्वाद भी 

lifeofindian

सावन व्रत में लौकी का हलवा कैसे बनाएं?" एक हेल्दी और स्वादिष्ट मीठा विकल्प  

lifeofindian

लौकी (कद्दूकस की हुई) – 2 कप दूध – 1.5 कप देशी घी – 2 टेबलस्पून मावा (वैकल्पिक) – ¼ कप चीनी – 3 टेबलस्पून (या स्वादानुसार) इलायची पाउडर – ½ टीस्पून ड्राय फ्रूट्स – सजाने के लिए

ज़रूरी सामग्री 

घी गरम करें, उसमें लौकी डालें 7–8      मिनट तक धीमी आंच पर भूनें जब      तक लौकी नरम हो जाए

lifeofindian

लौकी पकाएं 

अब दूध डालें और मिक्स करें तब तक पकाएं जब तक दूध पूरी तरह सूख जाए

lifeofindian

दूध मिलाएं 

मावा और चीनी डालकर अच्छी तरह मिक्स करें 5      मिनट और पकाएं, हलवा गाढ़ा होने लगेगा

lifeofindian

मावा और चीनी डालें 

इलायची पाउडर और कटे हुए बादाम-काजू डालें एक बार मिक्स करें और आंच बंद कर दें

lifeofindian

इलायची और ड्राय फ्रूट्स डालें 

लौकी का हलवा – सावन व्रत में मीठा भी और सात्त्विक भी! 

lifeofindian

शेयर करें इस आसान रेसिपी को हर व्रत रखने वाले के साथ  

lifeofindian