Mental Health के लिए सबसे असरदार डाइट

13th  july 2025

lifeofindian

मानसिक शांति सिर्फ मेडिटेशन से नहीं — आपके खानपान से भी जुड़ी है।  

lifeofindian

जानिए वे खाद्य पदार्थ जो तनाव को कम करें, मूड सुधारे और दिमाग को शांत रखें। 

lifeofindian

जानिए 7 सुपरफूड्स जो आपके दिमाग को देंगे सुकून और ऊर्जा! 

lifeofindian

"Mental Health के लिए सबसे असरदार डाइट" अब दिमाग की देखभाल भी आपकी थाली से होगी। 

lifeofindian

जैसे: सैल्मन, मैकरल, टुना ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर दिमाग की संरचना मजबूत और मूड बेहतर करता      है

lifeofindian

फैटी फिश  

एंटीऑक्सीडेंट्स और ओमेगा-3 का पावरहाउस याददाश्त बढ़ाए, डिप्रेशन कम करे

lifeofindian

अखरोट 

सेरोटोनिन रिलीज़ में मदद मूड को बेहतर बनाए ज़्यादा नहीं, सीमित मात्रा में

lifeofindian

डार्क चॉकलेट 

जैसे: पालक, मेथी, सरसों फोलेट और आयरन से भरपूर चिंता और थकान से लड़ती हैं

lifeofindian

हरी पत्तेदार सब्जियाँ 

ब्रेन फंक्शन सुधारती हैं सूजन और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से बचाव स्किन और दिमाग दोनों के लिए उत्तम

lifeofindian

जामुन / ब्लूबेरी 

तनाव घटाने वाला L-theanine अमीनो एसिड मानसिक सतर्कता बढ़ाता है कैफीन का हेल्दी विकल्प

lifeofindian

ग्रीन टी 

खुश रहने के लिए सिर्फ पॉजिटिव सोच नहीं, पॉजिटिव न्यूट्रिशन भी ज़रूरी है।  

lifeofindian

शेयर करें इस हेल्दी लिस्ट को उन दोस्तों के साथ जो कहते हैं "यार, बहुत स्ट्रेस है!"   

lifeofindian