ओंकारेश्वर – नर्मदा के स्वरूप में शिव का वास
13th july 2025
lifeofindian
मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में स्थित ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, नर्मदा नदी के द्वीप पर बसा है,
lifeofindian
जहां शिव की दिव्य उपस्थिति ओंकार के स्वरूप में मानी जाती है।
lifeofindian
"जहां नर्मदा का हर बहाव शिव के ‘ॐ’ रूप की गूंज है — ओंकारेश्वर का अद्भुत धाम!
lifeofindian
"ओंकारेश्वर – नर्मदा के स्वरूप में शिव का वास" जगह जहां नर्मदा नदी भी शिव का जाप करती है।
lifeofindian
–
स्थान: खंडवा जिला, मध्यप्रदेश
–
नर्मदा और कावेरी नदियों के संगम पर स्थित
–
मंदिर एक द्वीप पर है, जिसका आकार "ॐ" जैसा है
lifeofindian
कहाँ है ओंकारेश्वर?
–
देवताओं और दानवों के बीच युद्ध के समय भगवान शिव ने ओंकार रूप में प्रकट होकर देवताओं की रक्षा की
–
इसी स्थान पर उनका "ओंकारेश्वर" नाम पड़ा
lifeofindian
पौराणिक कथा
–
यह द्वीप प्रकृति द्वारा बना ‘ॐ’ का प्रतीक है
–
इसे शिव की आध्यात्मिक ऊर्जा का केंद्र माना जाता है
lifeofindian
‘ॐ’ के आकार का द्वीप
–
मंदिर में शिवलिंग स्वयंभू माने जाते हैं
–
यहाँ दर्शन से मिलती है मोक्ष की प्राप्ति
–
श्रावण मास और महाशिवरात्रि पर लाखों श्रद्धालु दर्शन हेतु आते हैं
lifeofindian
ओंकारेश्वर मंदिर की विशेषता
शेयर करें इस पवित्र स्थल की कहानी शिवभक्तों के साथ
lifeofindian
क्या आपने ओंकारेश्वर की ‘ॐ’ रूपी नर्मदा को देखा है?