ट्रंप का ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ पास, एलन मस्क से छिड़ी जंग

ट्रंप बनाम मस्क! अमेरिका के ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ को लेकर शुरू हुआ जबरदस्त सियासी तूफान।
अमेरिकी संसद के निचले सदन (हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स) ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैक्स और खर्च में कटौती करने वाले चर्चित ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ को मंजूरी दे दी है। बिल के पक्ष में 218 और विरोध में 214 वोट पड़े। हैरानी की बात यह रही कि ट्रंप की ही पार्टी के दो सांसद—थॉमस मैसी और ब्रायन फिट्जपैट्रिक—ने इसके खिलाफ मतदान किया।
बिल पहले ही अमेरिकी सीनेट में मामूली बहुमत (50-51) से पास हो चुका है, जिसमें उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस ने निर्णायक वोट डाला। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप शुक्रवार शाम 5 बजे स्वतंत्रता दिवस के भव्य समारोह में इस बिल पर हस्ताक्षर करेंगे।
मस्क vs ट्रंप: बिल को लेकर तीखी जुबानी जंग
इस बिल को लेकर टेक अरबपति एलन मस्क और ट्रंप के बीच बयानबाजी अब खुली जंग का रूप ले चुकी है। मस्क ने बिल को “पागलपन से भरा और रणनीतिक रूप से विनाशकारी” करार देते हुए कहा कि यह अमेरिका में लाखों नौकरियों को खत्म कर देगा और भविष्य के उद्योगों को बर्बाद करेगा।
मस्क ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “यह बिल पुराने उद्योगों को रियायत देता है, लेकिन इनोवेशन और टेक्नोलॉजी सेक्टर की कमर तोड़ देगा।” इस विवाद के बीच मस्क ने ट्रंप प्रशासन के “गवर्नमेंट एफिशिएंसी विभाग” के प्रमुख पद से इस्तीफा भी दे दिया था।
ट्रंप ने किया पलटवार, बोले- “सब्सिडी खत्म हुई तो मस्क को अफ्रीका लौटना पड़ेगा”
मस्क के बयानों के जवाब में ट्रंप ने तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि अगर सरकार मस्क को दी जा रही सब्सिडी बंद कर दे, तो उन्हें अपनी कंपनियां बंद कर दक्षिण अफ्रीका लौटना पड़ेगा।
ट्रंप ने आगे कहा, “मस्क को मिली सरकारी मदद का आंकड़ा शायद अमेरिकी इतिहास में सबसे ज़्यादा है। अगर उनकी सब्सिडी बंद कर दी जाए, तो न टेस्ला की गाड़ियां बनेंगी और न ही स्पेसएक्स के रॉकेट उड़ेंगे।” उन्होंने DoGE (Department of Government Expenditures) से इसकी जांच की मांग भी की।
राजनीतिक विवाद में बदलता उद्योग नीति का मुद्दा
यह सारा विवाद तब शुरू हुआ जब ट्रंप ने EV (इलेक्ट्रिक व्हीकल) मैंडेट में बदलाव की घोषणा की। ट्रंप ने कहा, “मैं इलेक्ट्रिक गाड़ियों के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन हर किसी को उन्हें खरीदने के लिए मजबूर करना गलत है।”
इसके जवाब में मस्क ने ट्रंप को “एहसान फरामोश” बताया और यहां तक कह दिया कि, “अगर मैं ना होता तो ट्रंप चुनाव हार जाते।” उन्होंने ट्रंप पर महाभियोग चलाने तक की बात भी कह दी।
ट्रंप ने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर मस्क को निशाने पर लेते हुए कहा, “EV मैंडेट वापस लेते ही मस्क बौखला गए। हमने उनकी बहुत मदद की, लेकिन अब वो मेरे खिलाफ खड़े हैं।”
