दिल्ली दिलशाद गार्डन में ई-रिक्शा चार्जिंग के दौरान भीषण आग, दो की मौत

नई दिल्ली : दिल्ली के दिलशाद गार्डन स्थित कोडी कॉलोनी में रविवार रात को भीषण आग लग गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। हादसे की वजह ई-रिक्शा की चार्जिंग के दौरान हुआ शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। मृतकों में एक 24 वर्षीय युवक और 60 साल के बुजुर्ग शामिल हैं।
फायर डिपार्टमेंट के अनुसार, रात 11:32 बजे कॉल मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग की चपेट में दो ई-रिक्शा और कई मोटरसाइकिलें भी आ गईं, जो पूरी तरह जलकर खाक हो गईं।
#WATCH | दिल्ली: दिलशाद गार्डन के कोड़ी कॉलोनी में चार्जिंग के लिए रखे दो ई-रिक्शा में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई। pic.twitter.com/ExJCEi0pSl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 8, 2025
#WATCH | दिल्ली: दिलशाद गार्डन के कोड़ी कॉलोनी में चार्जिंग के लिए रखे दो ई-रिक्शा में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई। pic.twitter.com/ExJCEi0pSl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 8, 2025
चार्जिंग के दौरान फिर हादसा
दिल्ली में ई-रिक्शा या ई-स्कूटर की चार्जिंग के दौरान आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। हाल ही में 6 जून को घोंडा इलाके में भी इसी तरह की आग लगी थी, जिसे समय रहते बुझा लिया गया।
विशेषज्ञों की मानें तो इन वाहनों की चार्जिंग के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी से ऐसे हादसे होते हैं। बैटरी की ओवरहीटिंग और खराब वायरिंग इस तरह की आग का कारण बन सकती है।
लोगों के लिए जरूरी सावधानियां:
-
ई-वाहनों की चार्जिंग के दौरान हमेशा निगरानी रखें
-
अनधिकृत या लोकल चार्जिंग सेटअप से बचें
-
बैटरी की समय-समय पर जांच और मेंटेनेंस करवाएं
-
चार्जिंग स्टेशन पर फायर सेफ्टी उपकरण अनिवार्य रखें