इंजेक्शन वाला तरबूज!

कहीं आप ज़हर तो नहीं खा रहे? 

08th JUNE 2025

lifeofindian

गर्मियों में मीठे तरबूज का मज़ा तो सबको पसंद है, लेकिन अगर उसमें केमिकल हो तो? जानिए कैसे पहचानें नकली तरबूज। 

lifeofindian

तरबूज को जल्दी पकाने या मीठा दिखाने के लिए उसमें केमिकल (जैसे रेड डाई या शुगर सॉल्यूशन) का इंजेक्शन दिया जाता है। ये तरबूज सेहत के लिए बेहद हानिकारक हो सकते हैं।

lifeofindian

क्यों किया जाता है इंजेक्शन? 

कटने पर अगर तरबूज का गूदा बहुत ज्यादा लाल या चमकीला दिखे, तो सावधान! असली तरबूज का रंग हल्का गुलाबी या गाढ़ा लाल होता है, लेकिन प्राकृतिक लगता है।

lifeofindian

रंग से पहचानें 

तरबूज का रस अगर चिपचिपा लगे या ज़्यादा पानी जैसा हो, तो हो सकता है उसमें इंजेक्शन हुआ हो। असली तरबूज का रस गाढ़ा और ताज़ा लगता है।

lifeofindian

रस पर ध्यान दें 

 एक छोटा टुकड़ा पानी में डालें। अगर पानी गुलाबी या लाल हो जाए, तो समझिए रंग मिलाया गया है। असली तरबूज का रंग पानी में नहीं घुलता।

lifeofindian

पानी में टेस्ट करें 

सड़क किनारे कटे हुए तरबूज न खरीदें। फलों की दुकानों या भरोसेमंद दुकानों से ही तरबूज लें। शक हो तो कटवाने से पहले पूछताछ करें।

lifeofindian

विक्रेता से सावधानी 

केमिकल वाला तरबूज खाने से पेट दर्द, उल्टी, फूड पॉइज़निंग या लीवर डैमेज हो सकता है। बच्चों और बुज़ुर्गों के लिए और भी खतरनाक।

lifeofindian

सेहत पर असर 

तरबूज का रंग प्राकृतिक हो, हल्की-सी पीली लाइनें हों। जब थपथपाएं तो गूंजने जैसी आवाज़ आए। वजन में भारी और सुगंध में ताज़ा लगे।

lifeofindian

ऐसे चुनें सुरक्षित तरबूज 

स्वस्थ रहें, सतर्क रहें।  इस जानकारी को शेयर करें!

lifeofindian

अब जान गए ना, कैसे पहचानें असली और नकली तरबूज?