PM Modi Adampur Visit: ऑपरेशन सिंदूर के बाद जवानों से मिले पीएम मोदी, सीएम योगी ने कहा ‘आज पूरा देश गर्वित है’

PM मोदी ऑपरेशन सिंदूर के बाद आदमपुर एयरबेस पहुंचे
नई दिल्ली / आदमपुर: ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश की सुरक्षा व्यवस्था और सैन्य तैयारियों की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पंजाब स्थित आदमपुर एयरबेस पहुंचे। यह दौरा अचानक और गोपनीय तरीके से किया गया, लेकिन इसका रणनीतिक महत्व अत्यंत गहरा है। इस मौके पर वायुसेना के मिग-29 बेस पर पहुंचकर प्रधानमंत्री ने जवानों से मुलाकात की और राष्ट्ररक्षा में उनके योगदान के लिए आभार जताया।
सीएम योगी का बयान: “पूरा देश गर्वित है”
पीएम मोदी के इस दौरे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक वीडियो शेयर कर लिखा:
“भारतीय सशस्त्र बलों का पराक्रम, प्रतिबद्धता और कर्तव्यनिष्ठा भारत की शांति और संप्रभुता का आधार है। आदमपुर एयरबेस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वीर वायु सैनिकों के मध्य उपस्थिति ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के साहसिक संकल्प के प्रति 140 करोड़ देशवासियों का अभिनंदन है।”
उन्होंने आगे लिखा,
“हर भारतीय को अपनी पराक्रमी सेनाओं पर अपार गर्व है। जय हिंद की सेना!”
जवानों से सीधी बातचीत
प्रधानमंत्री मोदी ने आदमपुर में ब्लैक आर्चर स्क्वाड्रन (मिग-29 बेस) के वायुसेना कर्मियों से बातचीत की। इस दौरान उन्हें मिशन के दौरान इस्तेमाल की गई रणनीतियों और विमानों की जानकारी दी गई।
सूत्रों के मुताबिक पीएम सुबह 7:15 बजे दिल्ली से रवाना हुए और लगभग डेढ़ घंटे तक आदमपुर एयरबेस पर मौजूद रहे। यह दौरा पूर्वनिर्धारित नहीं था, और सुरक्षा के चलते किसी प्रकार का रूट भी तय नहीं किया गया था।
नेताओं की प्रतिक्रियाएं
-
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा:
“भारत के शौर्य को नमन! जय हिंद!”
-
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लिखा:
“सशक्त नेतृत्व, कुशल सैन्यशक्ति! ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद आदमपुर एयरबेस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीर जवानों से भेंट की।”
पीएम मोदी का यह दौरा केवल जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए नहीं, बल्कि यह भी दिखाने के लिए था कि भारत की राजनीतिक और सैन्य नेतृत्व एक साथ, एक स्वर में, राष्ट्र की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हैं। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद यह दौरा एक महत्वपूर्ण रणनीतिक संकेत भी है।
