8th National Nutrition Month 2025: PM Modi ने धार से किया ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ और 8वें राष्ट्रीय पोषण माह 2025 का शुभारंभ

0
8th National Nutrition Month 2025

8th National Nutrition Month 2025: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 75वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर मध्य प्रदेश में 8वें राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान सशक्त नारी और सुपोषित उनकी विचारधारा के अनुसार “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” का शुभारंभ किया। पोषण अभियान हर साल सितंबर महीने को पोषण माह के रूप में मनाया जाता है।

अभियान के बारे में:

  • राष्ट्रीय पोषण माह एक वार्षिक अभियान है जिसका उद्देश्य कुपोषण को दूर करना एवं बेहतर पोषण और स्वास्थ्य प्रथाओं को बढ़ावा देना है, इस वर्ष 2025 में राष्ट्रीय पोषण अभियान को “ बेहतर जीवन के लिए सही भोजन करें” थीम के साथ मनाया गया ।
  • इस अभियान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 8 मार्च, 2018 को राजस्थान के झुंझुनू जिले से शुरु किया गया था।
  • इस पहल का नेतृत्व स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय (MOHFW) और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (MOWCD) द्वारा संयुक्त रूप से देशव्यापी कार्यान्वयन के लिए किया जा रहा है।
  • इसका उद्देश्य महिलाओं के लिए सामुदायिक स्तर पर निवारक, प्रोत्साहनात्मक और उपचारात्मक स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना है। इसके साथ ही कुपोषण से निपटने के प्रयासों में और तेजी लाना तथा देश भर में समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है।
  • इसे सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर 10 लाख स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से क्रियान्वित किया जाएगा।
  • राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत समुदाय में पोषण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए कई गतिविधियाँ आयोजित की जाती है ।
  • यह मिशन महिलाओं से संबंधित प्रमुख स्वास्थ्य समस्याओं की जाँच, शीघ्र पहचान और उपचार को मजबूत बनाता है।

महत्व:

  • यह मिशन महिलाओं से संबंधित प्रमुख स्वास्थ्य समस्याओं की जाँच, शीघ्र पहचान और उपचार को मजबूत बनाता है।
  • यह सुपोषित भारत के राष्ट्रीय दृष्टिकोण के अनुरूप है, इस कार्यक्रम में बौनापन, एनीमिया अल्पपोषण और जन्म के समय कम वजन की समस्या को कम करने के विशिष्ट लक्ष्य है।
  • यह मानसिक स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य और किशोर स्वास्थ्य को भी प्रोत्साहित करता है।
  • इस अभियान को लोगों को बेहतर पोषण और स्वास्थ्य संबंधी आदतों के बारे में जागरूक करने के लिए पोषण ट्रैकर ऐप जैसे डिजिटल माध्यमों का उपयोग करके आंगनवाडी केन्द्रों तथा अन्य सार्वजनिक केन्द्रों को शामिल करता है ।

यह निम्नलिखित उपचारों पर केंद्रित है –

  • गैर-संचारी रोग
  • एनीमिया
  • क्षय रोग
  • सिकल सेल रोग

राष्ट्रीय पोषण अभियान एक बहु -मंत्रालयी एवं पोषण 2.0 जैसी  एक व्यापक महत्वपूर्ण  राष्ट्रीय सरकारी अभियान है, जिसका उद्देश्य देश भर को सुपोषित बनाना है। तथा इसके साथ ही स्वस्थ खान-पान की आदतों, संतुलित आहार और पोषण शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालता है, विशेष रूप से छात्रों और परिवारों को लक्षित करके समग्र कल्याण को बढ़ावा देता है और कुपोषित को रोकता है ।

एक और नया कदम

Q.1 राष्ट्रीय पोषण अभियान की शुरुआत किस वर्ष से हुई?

  1. वर्ष 2014
  2. वर्ष 2016
  3. वर्ष 2018
  4. वर्ष 2015

Q.2 राष्ट्रीय पोषण अभियान 2025 किस थीम के साथ मनाया गया?

  1. बेहतर शासन के लिए प्रौद्योगिकी
  2. बेहतर जीवन के लिए सही भोजन करना
  3. सशक्त नारी और सुपोषित नारी
  4. कोई भी नहीं

कमेंट बॉक्स में आपके सही जबाव का इंतजार रहेगा …….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *